Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW 2 Series Gran Coupe और X1 SUV हुई 90 हजार रुपये तक महंगी, यहां जानिए नए प्राइस

    Updated: Mon, 22 Jan 2024 03:30 PM (IST)

    2024 BMW X1 sDrive 18i M स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत में अधिकतम 90000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जबकि sDrive 18d M स्पोर्ट डीजल अब 60000 रुपये तक महंगा हो गया है। 2 सीरीज जीसी का पेट्रोल वेरिएंट अब 40000 रुपये तक महंगा हो गया है जबकि डीजल वेरिएंट 50000 रुपये तक महंगा हो गया है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    BMW 2 Series Gran Coupe और X1 SUV महंगी हो गई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW India ने 2024 मॉडल वर्ष के लिए अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। तीसरी पीढ़ी की BMW X1 को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था और ये लग्जरी एसयूवी अब 90,000 रुपये तक महंगी हो गई है, जबकि BMW 2 Series Gran Coupe की कीमत में 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतनी महंगी हो गई लग्जरी एसयूवी 

    मूल्य संशोधन के हिस्से के रूप में BMW X1 की कीमत अब 49.50 लाख रुपये और 52.50 लाख रुपये के बीच है, जबकि 2 सीरीज जीसी की कीमत 43.90 लाख रुपये और 46.90 लाख रुपये के बीच है। आपको बता दें कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम,भारत की हैं।

    यह भी पढ़ें- Zontes ने अपनी 350R, 350X और 350T मोटरसाइकिलों के प्राइस में की 48 हजार तक की कटौती, यहां जानिए नई कीमतें

    2024 BMW X1 sDrive 18i M स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत में अधिकतम 90,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि sDrive 18d M स्पोर्ट डीजल अब 60,000 रुपये तक महंगा हो गया है। X1 में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 134 बीएचपी और 230 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है, जबकि 2.0-लीटर डीजल 147 बीएचपी और 360 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है। दोनों इंजनों को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो आगे के पहियों पर पावर भेजता है।

    दूसरी ओर, 2024 BMW 2 Series Gran Coupe तीन वेरिएंट्स - 220i M Sport, 220i M Sport Pro, M Performance Edition और 220d M Sport में उपलब्ध है। 2 सीरीज जीसी का पेट्रोल वेरिएंट अब 40,000 रुपये तक महंगा हो गया है, जबकि डीजल वेरिएंट 50,000 रुपये तक महंगा हो गया है।

    एम परफॉर्मेंस एडिशन की कीमतें अपरिवर्तित 

    एम परफॉर्मेंस एडिशन पर कीमत अपरिवर्तित बनी हुई है। स्टाइलिश चार-दरवाजे वाली कूप 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों से शक्ति प्राप्त करता है। पहले वाले को 7-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा गया है, जबकि बाद वाले को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- Electric Vehicles को जल्द मिल सकता है सस्ता और टिकाऊ बैटरी विकल्प, MIT के शोधकर्ताओं ने किया इनोवेशन

    comedy show banner
    comedy show banner