Bike Tips: डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक में क्या होता है फर्क, जानिये आपके लिए कौन सी बाइक रहेगी सही
ज्यादातर मोटरसाइकिलें इन दिनों डिस्क ब्रेक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आ रही हैं। लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि डिस्क ब्रेक वाली गाड़ियां ड्रम ब्रेक के मुकाबले ज्यादा महंगी होती हैं। आइये जानते हैं दोनों ही ब्रेकिंग सिस्टम में क्या फर्क होता है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इन दिनों अधिकतर मोटसाइकिलों में ड्रम ब्रेक के साथ डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलते हैं। ज्यादातर महंगी बाइक्स में जहां अगले और पिछले टायर दोनों में ही डिस्क ब्रेक दिये होते हैं, तो वही कम बजट वाली बाइक्स में केवल आगे वाले टायर में ही डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। लेकिन डिस्क ब्रेक वाली बाइक्स ड्रम ब्रेक के मुकाबले ज्यादा इफेक्टिव यानी असरदार होते हैं, जो तेज रफ्तार पर गाड़ी को एक दम से रोकने पर टायर को स्लिप होने से कहीं हद तक बचा लेते हैं। बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक में क्या फर्क होता है यह काम कैसे करते हैं। तो अपने इस लेख के जरिये हम आपको दोनों ब्रेक्स में क्या फर्क होता है यह बताएंगे।
डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक में अंतर: ड्रम ब्रेक के मुकाबले डिस्क ब्रेक असरदार तरीके से काम करते हैं। डिस्क ब्रेक व्हील के बाहर लगे रहते हैं और फ्रेश एयर मिलते रहने से ये जल्दी ठंडे हो जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ बात अगर ड्रम ब्रेक वाले व्हील की करें तो यह ब्रेक अंदर व्हील के अंदर की सतह पर फिट होते हैं जिस वजह से ज्यादा गर्म हो जाते हैं और गर्मी में उतने असरदार नहीं होते। जिस वजह से आपकी बाइक में डिस्क ब्रेक हों तो ज्यादा बेहतर है। हालांकि मजबूती के मामले में ड्रम ब्रेक ज्यादा बढ़िया होते हैं। क्योंकि इन पर मजबूत कोटिंग की जाती है। जिससे उनके टूटने का खतरा कम रहता है। वहीं डिस्क ब्रेक पुरी तरह से खुले रहते हैं। इसलिए इनके टूटने की आशंका बनी रहती है।
मेंटेनेंस: ड्रम ब्रेक का रखखाव डिस्क ब्रेक के मुकाबले ज्यादा होता है। क्योंकि यह ब्रेक व्हील के अंदर प्लेस्ड होने के कारण आसानी से साफ किये नहीं जा सकते हैं, वहीं इनमें छोटी-मोटी कमी आने पर भी मैकेनिक को दिखाना पड़ता है। वहीं डिस्क ब्रेक की बात करें तो यह भले ही बाहर से खरीदने में ड्रम से महंगे हों लेकिन इनका रखरखाव और साफ-सफाई काफी आसान होती है। क्योंकि इन्हें मोटरसाइकिल के व्हील के बाहरी हिस्से पर लगाया जाता है, जिससे इनका मेंटेनेंस आसान हो जाता है।
बारिश के मौसम में असरदार डिस्क ब्रेक: ब्रेक का इस्तेमाल ऐसी जगहों पर विशेष हो जाता है जहां पर गीली सतह हो, बारिश में जब बाइक के पहिये पूरी तरह से भीग जाते हैं, तो उस समय ब्रेक लगाने पर खास ध्यान देना पड़ता है। ऐसे में जब गीली सतह पर बाइक चलाते वक्त साधारण यानी ड्रम ब्रेक जब लगाए जाते हैं, तब ब्रेक शू और लाइनिंग के बीच सही ग्रिप नहीं बन पाती और ब्रेक अधिक कारगर तरीके से नहीं लग पाते हैं। वहीं डिस्क ब्रेक पर बारिश का कोई खास असर देखने को नहीं मिलता है। आप जैसे ही ब्रेक लगाएंगे, वह बाइक को तुरंत रोकने में सक्षम होंगे। हालांकि बाइक की गति ज्यादा तेज़ होने पर डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये ऐसा करने बाइक फिसल सकती है। लेकिन मोटरसाइकिल में एबीएस दिया हो तो इसकी संभावना कम हो जाती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।