बाइक की स्पीड जाम होने की पीछे होती है ये वजह, भूल कर भी न करें ऐसी गलती!
मोटरसाइकिल में होने वाली परेशानियों से लोगों को आए दिन दो-चार होना पड़ता है। जिनमें से एक समस्या बाइक की स्पीड जाम हो जाना भी है। लेकिन बाइक की स्पीड जाम होने की वजह राइडर्स की ये गलतियां होती हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपके पास एक मोटरसाइकिल है, तो आप उसमें आने वाली रोजर्मा की जिंदगी में होने वाली परेशानियों से आप अक्सर दो-चार होते होंगे। आपने देखा होगा कि कई बार लोगों की मोटरसाइकिल की स्पीड जाम हो जाती है, इसका मतलब ये है कि आप स्पीड बढ़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन फुल रेस देने के बाद भी स्पीड बढ़ती नहीं है। मोटरसाइकिल में ये दिक्कत राइडर की गलती की वजह से शुरू होती है। अगर समय रहते इस पर ध्यान ना दिया जाए तो मोटरसाइकिल के इंजन में बड़ी समस्या हो सकती है। आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि आखिर किन वजहों से मोटरसाइकिल की स्पीड जाम हो जाती है।
स्पीड : मोटरसाइकिल कोई भी हो अगर आपने उसे खरीदने के बाद से कभी भी इकॉनमी मोड से आगे की स्पीड पर नहीं चलाया है तो कुछ साल बाद आपकी मोटरसाइकिल की स्पीड एक जगह पर फिक्स हो जाती है। दरअसल मोटरसाइकिल के इंजन को फुल स्पीड पर नहीं चलाने से इसकी स्पीड जाम हो जाती है। ऐसे में अगर बाइक की स्पीड 80 किमी प्रति घंटे की है तो आप 50 या 60 kmph से ज्यादा तेज नहीं चला सकते हैं।
लोकल इंजन ऑयल : अगर आप लोकल इंजन ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे इंजन की स्पीड पर काफी असर पड़ता है। अगर आप लंबे समय तक इसी इंजन ऑयल का इस्तेमाल करते रहें तो एक समय ऐसा आता है जब बाइक का इंजन तेज चलाने पर गर्म होकर बंद हो जाता है।
सर्विसिंग : अगर आप नई मोटरसाइकिल खरीदते हैं और समय से इसकी सर्विसिंग नहीं करवाते हैं तो इसका असर इंजन पर पड़ता है और मोटरसाइकिल की स्पीड पहले के मुकाबले कम होने लगती है। नई बाइक के इंजन को कम समय में ही सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है, ऐसे में समय पर सर्विसिंग करवाने से ऐसी किसी भी तरह की दिक्कत से आसानी से बचा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।