Bike Riding Benefits: मोटरसाइकिल चलाने से मिलता है स्वास्थ लाभ, नहीं जानते हैं आप तो पढ़ें ये लेख
Benifits of Bike Riding कम ही लोग इस बात को जानते होंगे कि दोपहिया वाहन यानी बाइक चलाने के बहुत से फायदे होते हैं। अगर आप रोजाना बाइक चलाते हैं और इसके फायदे अभी तक नहीं पता तो हमारा यह लेख जरूर पढ़िये।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में सबसे ज्यादा लोग दोपहिया वाहन चलाते हैं, कुछ लोग बाइक राइडिंग अपने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए करते हैं, तो बाइक राइडिंग बहुत से लोगों का जुनून होती है और वो कार को छोड़कर बाइक से ही लंबे-लंबे रास्तों पर निकल जाते हैं। लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि बाइक आप मजबूरी में चलाएं या शौक से इसे चलाने के कुछ स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। अगर आप बाइक चलाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभों से अब तक अंजान हैं तो आज अपने इस लेख के जरिये हम आपको बताने जा रहे हैं कि मोटरसाइकिल चलाने से आपको क्या कुछ फायदे मिलते हैं और क्यों आपको रोज मोटरसाइकिल दिन में एक बार तो चलानी ही चाहिये।
एकाग्रता : मोटरसाइकिल चलाने का पहला फायदा आपके चित्त यानी मन को पहुंचता है। क्योंकि सड़क पर बाइक राइडिंग के दौरान आपका पूरा फोकस बाइक पर उसके बैलेंस और उससे किये जा रहे कार्यों पर होता है। इस दौरान व्यक्ति का दिमाग सामान्य अवस्था से अधिक चौकन्ना होकर काम करता है और आपकी एकाग्रता की क्षमता का विकास होता है। इतना ही नहीं कभी आप ध्यान देंगे तो ये पाएंगे कि बाइक राइडिंग के दौरान आप मल्टीपल टास्क एक साथ करते हैं, जैसे आपको सामने से लेकर दाएं, बाएं व पीछे तक का ध्यान रखना पड़ता है, इसके अलावा सही स्पीड पर सही गियर में बाइक चलाना लगातार क्लच दबाना छोड़ना, ब्रेक लगाना, बाइक की स्पीड घटाना, बढ़ाना, ट्रॉफिक के नियमों का पालन करना। बाइक चलाते वक्त आपके पूरे शरीर का टेस्ट होता है जो आपकी मांसिक सेहत के लिए अच्छा है। इसलिए आपने देखा होगा कि मांसिक अस्वस्थ और शारिरीक अस्वस्थ व्यक्ति को बाइक चलाना मना होता है।
मांसपेशियों की मजबूती : मांसिक एकाग्रता के बाद अब बाइक चलाने के शारीरिक लाभ की बात करें तो, अगर आप बाइक चलाते हैं तो इससे आपके शरीर की पोजीशन एकदम सीधी यानी अप-राइट रहती है और ऐसी पोजीशन आपकी मांसपेशियों को मजबूत करने का काम करती है। लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि, बाइक चलाते समय ये सुनिश्चित जरूर कर लें कि इस दौरान आपकी पोजीशन सही है कि नहीं क्योंकि आगे की ओर झुक कर बाइक चलाने से आपको पीठ दर्द की समस्या हो सकती है। अगर आप सही तरीके से बाइक राइड करते हैं तो इससे आपके शरीर को कई सारे फायदे हो सकते हैं।
हाथ- पैरों को फायदा : आपने इस बात को नोटिस जरूर किया होगा कि मोटरसाइकिल चलाने के दौरान आपके हाथों की मसल्स तनी रहती हैं। जिससे उन्हें मजबूती मिलती है। सामान्य सड़कों को छोड़कर अगर आप ऑफ रोडिंग जैसे गीली मिट्टी, कीचड़ गढ्ढों जैसी सतह पर जब बाइक चलाते हैं तो आपने देखा होगा कि आपको बाइक के हेंडल को अच्छे से पकड़ना होता है। जिससे आपकी हाथ की मसल्स पर जोर पड़ता है जो कई बार लाभदायक होता है, साथ ही बाइक पर अपनी पोजीशन को अच्छी तरह रखें ताकि आपके पैरों और जांघो की मसल्स को भी सही तरह से मजबूती प्रदान हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।