Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha ने बढ़ाया अपने इन पॉपुलर मोटरसाइकिलों के दाम, जानें नई प्राइस लिस्ट

    इस साल कई दोपहिया वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों ने अपनी-अपनी मोटरसाकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसी क्रम में टू-व्हीलर निर्माता यामाहा मोटर्स ने भी भारतीय बाजार में अपनी कई लोकप्रिय बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की।

    By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 11 May 2022 07:14 AM (IST)
    Hero Image
    यामाहा की मोटरसाइकिलों की बढी कीमतें, इस फेमस बाइक के भी बढ़े दाम

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पिछले दो सालों दोपहिया और चार पहिया वहनों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनियों का कहना है कि वाहन निर्माण में लगने वाली लागत में बढ़ोतरी होने की वजह से ये फैसला लेना पड़ रहा है। इसी क्रम में Yamaha ने भी अपनी बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यामाहा ने इस फाइनेंसियल ईयर में अपने गाड़ियों की कीमतों में दोबारा बढ़ोतरी की है। आइये जानते हैं मॉडल वाइज नई प्राइस लिस्ट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यामाहा मोटरसाइकिल की नई कीमतें

    Yamaha motorcycle prices May 2022: कीमत की बात करें तो, R15 मोटरसाइकिल की कीमतों में 600 रुपये से लेकर 800 लेकर रुपये तक की बढ़ोतरी की है। सबसे किफायती Yamaha R15 V3 की कीमत अभी वैसे ही है। यह मैटेलिक रेड/थंडर ग्रे वेरिएंट के लिए 1,57,600 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। डार्क नाइट कलर वेरिएंट की कीमत 1,59,700 रुपये है। Yamaha R15 S V3 वेरिएंट 800 रुपये महंगा हुआ है, जिसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 1,59,900 रुपये हो गई है।

    Yamaha R15 M की कीमतों में 600 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद इसकी (मेटालिक ग्रे) की कीमत बढ़कर 1,86,900 रुपये हो गई है। वहीं Yamaha R15 V4 वेरिएंट 600 रुपये महंगा हो गया है। नई कीमतें 1,76,900 रुपये (मेटालिक रेड), 1,77,900 रुपये (डार्क नाइट) और 1,81,900 रुपये (रेसिंग ब्लू) हैं। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं।

    Yamaha FZ S की कीमतों में 1,000 रुपये का इजाफा हुआ है, जहां मैट रेड और डार्क मैट ब्लू वेरिएंट की नई कीमत 1,19,400 रुपये है। Yamaha FZ S Deluxe (ब्लूटूथ) भी 1,000 रुपये महंगा हो गया है, मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक ग्रे और मेजेस्टी रेड वेरिएंट की नई कीमत 1,22,400 रुपये हो गई है।

    Yamaha FZ-X को खरीदने वाले ग्राहकों इसके लिए 2,600 रुपये ज्यादा देना होगा। FZ रेंज में सबसे अधिक कीमतों में बढ़ोतरी Yamaha FZ-X की है। मैट कॉपर, मैट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू वेरिएंट की नई कीमत 1,30,400 रुपये है। Yamaha FZ 25 और Yamaha FZ S 25 की कीमतों में 1,300 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। Yamaha FZ 25 मैटेलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू की नई कीमत 1,44,600 रुपये है। Yamaha FZ S 25 मैट कॉपर और मैट ब्लैक की नई कीमत 1,49,100 रुपये हो गई है।