Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज 20 लाख रुपये की रेंज में लें बड़े सनरूफ़ का मजा, देखें लिस्ट में शामिल हैं कौन सी कारें

    Big Sunroof वाली कार हर किसी की चाहत होती है। लेकिन इनकी ज्यादा कीमत की वजह से बहुत से लोग इसे खरीद नहीं सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 20 लाख रुपये के अंदर मिलने वाली ऐसी कारों के बारे में बता रहें है जिसमें बड़े सनरूफ़ मिलते हैं।

    By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 01:26 PM (IST)
    Hero Image
    Big Sunroof Car Under Rs. 20 Lakh in India

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आजकल लेटेस्ट फीचर्स के तौर पर बड़े सनरूफ़ को ज्यादातर गाड़ियों में शामिल किया जा रहा है। यह एक लग्जरी फीचर के तौर पर दी जाने वाली सुविधा है, जिसे अधिकतर टॉप मॉडल पर शामिल किया जाता है। हालांकि, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मॉडलों की लिस्ट लेकर आए हैं जिसके लिए आपको महज 20 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे और आपको सबसे बड़े सनरूफ़ का मजा मिल सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हुंडई क्रेटा का आता है, जिसके S+ नाइट एडिशन में आपको डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलता है। इस कार की कीमत 13.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसमें 1,497cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 113.18bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है और इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

    MG Astor

    MG Astor के टॉप वेरिएंट शार्प में आपको बड़ा पैनोरमिक सनरूफ़ मिलता है। इस कार में आपको 1,498cc का इंजन मिलता है जो 108.49 bhp की पावर जनरेट कर सकता है। वहीं, शार्प में मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। MG Astor शार्प की कीमत 14.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    Tata Safari

    16.14kmpl की जबरदस्त माइलेज के साथ टाटा सफारी के XT+ और इससे ऊपर के वेरिएंट में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ़ देखने को मिलता है। वर्तमान में इसकी कीमत 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, इसमें 1,956cc का इंजन मिलता है जो 167.67bhp की पावर के साथ आता है। ट्रांसमिशन के लिए सफारी को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलते हैं।

    Mahindra XUV700

    16.55 लाख रुपये की कीमत के साथ आने वाले Mahindra XUV700 में आपको सेगमेंट का सबसे बड़ा सनरूफ़ मिलता है। महिंद्रा ने इसे स्काईरुफ (skyroof) का नाम दिया है। XUV700 एक 2,198cc वाला मॉडल दिया गया है, जिसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।

    Hyundai Alcazar

    इस लिस्ट में हुंडई अल्काजार का नाम भी आता है। 1,999cc के इंजन और 20.4 kmpl की माइलेज के साथ इस कार के सभी वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ़ मिलता है। हुंडई अल्काजार को 16.44 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है जो कि टॉप मॉडल के लिए 20.25 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक जाती है।