Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WagonR, Celerio, Alto पर चल रहा तगड़ा ऑफर, 55 हजार रुपये तक कर सकते हैं बचत

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 04:44 PM (IST)

    इस दिवाली कार खरीदने का अच्छा मौका है। धनतेरस और दिवाली के मौके पर कंपनिया कई शानदार ऑफर दे रही है। इस समय वैगनआर सेलेरियो और ऑल्टो की कारों पर 55 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है।

    Hero Image
    मारुति अपने इन माडलों पर दे रही दिवाली ऑफर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति की गाड़ियों को देश में सबसे अधिक पसंद किया जाता है। वहीं मारुति अपने ग्राहकों के लिए इस दिवाली आकर्षक ऑफर दे रही है। अगर आप भी इस धनतेरस-दिवाली पर नई कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, जहां कंपनी अपने मॉडल्स पर 55 हजार रुपये तक छूट दे रही है। आइये जानते हैं Maruti WagonR, Maruti Celerio, Maruti ALto पर कितने का मिल रहा डिस्काउंट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Celerio (55 हजार)

    Maruti Celerio को खरीदने पर आपको सबसे अधिक छूट मिल सकती है। इस मॉडल को खरीदने पर कंपनी 55 हजार रुपये तक की भारी छूट दे रही है, जिसमें कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कैश ऑफर शामिल हैं। अगर नई कार खरीदना चाहते हैं तो आप इस गाड़ी को विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।

    Maruti WagonR (40 हजार)

    वैगनआर देश में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। इस मॉडल पर कंपनी इस समय 40 हजार रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कैश ऑफर शामिल हैं। इस दिवाली अपने घर इस मॉडल को खरीद कर आप भारी बचत कर सकते हैं। इसके अलाका कुछ बैंक इस मॉडल पर 5 फीसद की छूट दे रही है।

    Maruti ALto (40 हजार)

    देश की सबसे सस्ती कारों में ऑल्टो का नाम टॉप पर है। इस किफायती गाड़ी को खरीदने पर आपको 40 हजार रुपये की भारी छूट मिल सकती है। जिसमें कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कैश ऑफर शामिल हैं।इस दिवाली ऑल्टो की खूब बिक्री भी हुई है। कितनी गाड़ियां इस महीने अब बिक चुकी हैं इसके बारे में अधिक जानकारी अगले महीने आने वाले सेल्स रिपोर्ट में पता चलेगा।