Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महीने Mahindra की गाड़ियों पर मिल रही तगड़ी छूट, Thar का नाम भी लिस्ट में शामिल

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 01:17 PM (IST)

    इस महीने महिंद्रा की गाड़ियों पर 1 लाख रुपये से अधिक की छूट मिल रही है। अगर आप भी नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यही सही समय है। एक्सयूवी400 महिंद्रा के पोर्टफोलियो में एकमात्र ईवी है और इस महीने 1.25 लाख रुपये की सबसे अधिक छूट के साथ उपलब्ध है। हालांकि महिंद्रा की इस ईवी में छूट के तौर पर एक्सेसरीज नहीं मिलता है।

    Hero Image
    जुलाई महीने में महिंद्रा की इन गाड़ियों पर मिल रही भारी डिस्काउंट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप भी इस महीने महिंद्रा की नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं महिंद्रा की उन गाड़ियों के बारे में जिसपर भारी भरकम छूट मिल रही है। हम बताने वाले हैं Thar, XUV400, XUV300, Bolero जैसी गाड़ियों पर मिलने वाली डिस्काउंट के बारे में। इस लाभ में नकद छूट, मुफ्त में एक्सेसरीज शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Thar

    इस महीने, थार 4WD के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट 20,000 रुपये तक की एक्सेसरीज के साथ उपलब्ध हैं, हालांकि ऑफर पर कोई नकद छूट नहीं है। दो ट्रिम्स - AX(O) और LX में उपलब्ध - थार 4x4 में 152hp, 300Nm, 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन या 130hp, 300Nm, 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, दोनों को किसी एक के साथ लिया जा सकता है। दोनों में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। हालांकि, थार के RWD वेरिएंट पर कोई छूट नहीं है, जिसे कुछ ही महीने पहले लॉन्च किया गया था।

    Mahindra Bolero

    बोलेरो पर लाभ 25,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक है, जिसमें नकद छूट और एक्सेसरीज शामिल हैं, ट्रिम के आधार पर लाभ अलग-अलग हैं। बोलेरो 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 76hp की पॉवर और 210Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

    महिंद्रा XUV300

    महिंद्रा XUV300 के पेट्रोल वेरिएंट पर 45,000-71,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जबकि डीजल वेरिएंट पर 45,000-56,000 रुपये तक का लाभ है। ट्रिम के आधार पर नकद छूट और एक्सेसरीज के बीच लाभ अलग अलग हैं।

    एक्सयूवी400

    एक्सयूवी400 महिंद्रा के पोर्टफोलियो में एकमात्र ईवी है और इस महीने 1.25 लाख रुपये की सबसे अधिक छूट के साथ उपलब्ध है - बिना किसी मुफ्त एक्सेसरीज के फ्लैट नकद छूट पर आप इस ईवी को खरीद सकते हैं। यह दो वेरिएंट्स - ईसी और ईएल में उपलब्ध है - जिनकी अनुमानित रेंज क्रमशः 375 किमी और 456 किमी है।