कम बजट में मिलती हैं ये 3 पावरफुल बाइक्स, जानिये इनकी पावर
अगर आपका बजह 1.50 रुपये तक है और एक दमदार बाइक लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको लिए 3 ऐसी स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो अपने सेगमेंट में हिट हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्पोर्ट्स बाइक्स का क्रेज हमेशा से ही हमारे देश में रहा है। और आजकल तो मार्किट में एक से बढ़कर एक स्पोर्ट्स बाइक्स मार्किट में आ चुकी हैं। अगर आपका बजह 1.50 रुपये तक है और एक दमदार बाइक लेने का मन बना रहे हैं तो हम आपको लिए 3 ऐसी स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो अपने सेगमेंट में हिट हैं।
TVS अपाचे RTR 200
अपने सेगमेंट की TVS की अपाचे RTR 200 एक पावरफुल बाइक है। बाइक का डिजाइन स्लीक होने के साथ-साथ स्पोर्टी भी है, इसे खासतौर पर यूथ को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया है। वहीं बाइक में आपको ऑटोमैटिक हैडलाइट ऑन (एएचओ) फीचर भी मिलेगा। इसके अलावा इंजन की बात करें तो इसमें आपको 197.3 cc इंजन मिलेगा। इसके अलावा 20.5 Ps पावर पर दौड़ने वाली इस बाइक का टॉर्क 18.1 Nm है। बाइक की टॉप स्पीड 127 km/h है। इस तरह से देखें तो 12 सेकेंड में ये 0 से 100 किमी प्रतिघंटे की स्पीड देती है। आखिर में बताते हैं आपको इसकी कीमत। इस बाइक की दिल्ली में शोरूम कीमत 95 हजार रुपये से शुरू होती ।
बजाज डोमिनार 400
डोमिनार बजाज की अब तक की सबसे पावरफुल बाइक है। लॉन्च के बाद से ही लोगों ने इस बाइक को खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखाई है। इसका स्पोर्टी और मस्कुलर डिजाइन आकर्षित करता है। अगर आप पावरफुल मिड साइज इंजन वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो बजाज डोमिनार 400 आपको पसंद आ सकती है। इस बाइक में 373 cc का इंजन मिलेगा जो 35 पीएस पावर पर 35 Nm टॉर्क जनरेट करता है, साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। इस बाइक की टॉप स्पीड स्पीड 167 km/h है। और दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 1.36 लाख रुपये से शुरू होती है।
बजाज पल्सर RS200
पल्सर RS200 बजाज की ये दूसरी स्पोर्ट्स बाइक है। यह की इकलौती अफोर्डेबल परफॉर्मेंस बाइक है। बता दें कि ये केटीएम 200 ड्यूक इंजन पर आधारित है। इस बाइक में आपको 24.4 bhp का पावर मिलेगा। इसी के साथ 140.8 kmph सिंगल चैनल एबीएस की स्पीड मिलेगी। बाइक की दिल्ली में एक्स शो-रूम कीमत 1.20 लाख रुपये से शुरू होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।