Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Mileage Cng Cars in India: पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी में सबसे अधिक माइलेज देती है ये कारें, मारुति से लेकर हुंडई तक शामिल

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 08:00 PM (IST)

    Best Mileage Cng Cars in India मार्केट में कई दमदार सीएनजी कारें मौजूद है। आज हम आपके लिए सीएनजी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इसकी सीएनजी कारें भी सबसे अधिक बिकती है।मारुति की फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली कार सेलेरियो और Wagon R है।

    Hero Image
    मार्केट में कई दमदार सीएनजी कारें मौजूद है

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। आज के समय में सीएनजी कारों की भी डिमांड अधिक है। पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी में माइलेज अधिक मिलता है। जिसके कारण इसे अधिक पसंद किया जाता है। ऐसे में मार्केट में कई दमदार सीएनजी कारें मौजूद है। क्या आप भी अपने लिए एक नई सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Celerio CNG

    भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इसकी सीएनजी कारें भी सबसे अधिक बिकती है। मारुति की फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आने वाली कार सेलेरियो है। ये कार 35.60 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.72 लाख रुपये है।

    Maruti Wagon R CNG

    Wagon R भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति वैगन आर है। ये कार सीएनजी में 32.52 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है। इस कार की एक्स शोरुम कीमत 6.42 लाख रुपये है। वहीं वैगन आर वीएक्सआई सीएनजी की कीमत 6.88 लाख रुपये है।

    Hyundai grand i10 nios CNG

    लिस्ट में तीसरे नंबर पर Hyundai grand i10 nios सीएनजी है। ये कार सीएनजी में 28 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है। इसमें दो ऑप्शन मौजूद है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.56 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

    Toyota urban cruiser hyryder CNG

    Toyota urban cruiser hyryder सीएनजी में 26.6 किमी का माइलेज देती है। सीएनजी ऑप्शन के साथ इसमें दो मॉडल मौजूद है। टोयोटा हाई राइडर एस सीएनजी  कार की एक्स शोरुम कीमत 12.23 लाख रुपये है। वहीं टोयोटा हाई राइडर सीएनजी की कीमत 15.29 लाख रुपये है।

    Maruti Ertiga CNG

    भारतीय बाजार में अर्टिगा सबसे अधिक बिकने वाली एमपीवी में से एक है। इस कार की माइलेज 26.11 किमी किग्रा है। कंपनी इसके दो मॉडल की ब्रिकी करती है। वीएक्सआई सीएनजी की कीमत 10.44 लाख रुपये है। वहीं दूसरे जेडएक्सआई की कीमत 11.54 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

    यह भी पढ़ें-

    Bajaj Chetak Urbane इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 114 किमी रेंज का दावा