Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Mileage Cars: 10 लाख के अंदर आती हैं ये बेहतरीन माइलेज देने वाली गाड़ियां, Best CNG कार का नाम भी शामिल

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 12:44 PM (IST)

    Under 10 Lakh Best Fuel Mileage Fuel Efficient Cars in India सेलेरियो कुल 4 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें LXi VXi ZXi और ZXi+ शामिल है। यह गाड़ी लगभग 36 किलोमीटर प्रतिग्राम की माइलेज देने में सक्षम है। कीमत के मामले में भी ये कार काफी किफायती है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Best Mileage Cars in India Under 10L Budget

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपका बजट 10 लाख रुपये के अंदर है और आप एक बेहतरीन माइलेज देने वाली गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप गाड़ियों के बारे में जो कीमत के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MARUTI SUZUKI BALENO CNG

    अगर आपका बजट 10 लाख के अंदर है और आप बेहतरीन माइलेज कार खरीदना चाहते हैं तो मारुति बलेनो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। पिछले साल लॉन्च हुई मारुति बलेनो सीएनजी 30.61 किलोमीटर प्रतिग्राम की माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 1.2L, 4-सिलेंडर K12N डुअलजेट पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री-फिटेड CNG किट मिलता है। यह गाड़ी दो सीएनजी वेरिएंट में आती है, जिसमें डेल्टा और जेटा वेरिएंट शामिल है। इसकी कीमत क्रमश: 8.30 लाख रुपये और 9.23 लाख रुपये है।

    MARUTI SUZUKI CELERIO

    मारुति सुजुकी सेलेरियो कुल 4 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें LXi, VXi, ZXi और ZXi+ शामिल है। माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी लगभग लगभग 36 किलोमीटर प्रतिग्राम की माइलेज देने में सक्षम है। कीमत के मामले में भी ये कार काफी किफायती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.35 लाख से शुरू होती है और 7.13 लाख रुपये तक जाती है।

    HYUNDAI AURA CNG

    अपडेटेड HYUNDAI AURA को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह पांच पेट्रोल और दो सीएनजी वेरिएंट में आती है। स्टैंडर्ड 1.2L पेट्रोल मोटर 83 हॉर्स पावर और 114Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ यह 69bhp की पावर और 95Nm की टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। HYUNDAI AURA CNG का माइलेज आंकड़ा 25 किमी है। एस और एसएक्स सीएनजी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 8.10 लाख से 8.87 लाख रुपये है।