Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000 में बाइक तो 6000 में घर ले जाओ स्कूटर, ये कंपनियां दे रही हैं ऑफर्स

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jun 2018 08:09 AM (IST)

    अपनी सेल को बढ़ाने के लिए ऑटो कंपनियां समय-समय पर नए-नए ऑफर्स का सहारा लेती रहती हैं, कभी डिस्काउंट, कभी फेस्टिव ऑफर्स तो कभी कम डाउन पेमेंट का की सुवि ...और पढ़ें

    Hero Image
    5000 में बाइक तो 6000 में घर ले जाओ स्कूटर, ये कंपनियां दे रही हैं ऑफर्स

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। अपनी सेल को बढ़ाने के लिए ऑटो कंपनियां समय-समय पर नए-नए ऑफर्स का सहारा लेती रहती हैं, कभी डिस्काउंट, कभी फेस्टिव ऑफर्स तो कभी कम डाउन पेमेंट का की सुविधा ग्राहकों को दी जाती हैं। ऐसे में फायदा ग्राहकों का ही होता है। ऐसे ही कुछ नए ऑफर्स बाइक और स्कूटर पर चल रहे हैं आइये जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000 रुपये में घर ले जाइये बाइक

    TVS Sport
    इंजन: 100cc
    माइलेज: 95kmpl
    कीमत:39000 रुपये से शुरू
    पावर: 7.8ps

    अगर आप एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं यह समय एक दम अच्छा है, TVS अपनी 100cc बाइक Sport पर 5000 रुपये की डाउन पेमेंट का ऑफर दे रही है, साथ ही प्रोसेसिंग फीस भी जीरो कर दी गई है। इस बाइक की कीमत 39000 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक पर 5 साल की वारंटी कंपनी की तरफ से दी जा रही है। एक लीटर में यह बाइक 95 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है।

    बजाज डिस्कवर
    इंजन:110cc/125cc
    डिस्कवर 110: 51,174 रुपये
    डिस्कवर 125: 54,669 रुपये

    बजाज ऑटो भी अपने ग्राहकों के लिए कम डाउन पेमेंट का ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने डिस्कवर 110 और 125 पर ये ऑफर्स पेश किये हैं। कीमत की बात करें तो डिस्कवर 110 की कीमत 51,174 रुपये है जबकि डिस्कवर 125 की कीमत 54,669 रुपये है। आप किसी भी बाइक को खरीदिये लेकिन ऑफर के तहत आपको सिर्फ 5,555 की डाउन पेमेंट देनी होगी और आप अपनी पसंदीदा बाइक को घर ले जा सकते हैं, और बाकी पेमेंट आप EMI में दे सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ 30 जून तक ही लागू है। माइलेज की बात करें तो कंपनी की तरफ से इन दोनों बाइक की माइलेज को लेकर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डिस्कवर 110/125 एक लीटर में 80-83 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं।

    6000 रुपये में घर ले जाइये स्कूटर

    हीरो मेस्ट्रो
    कीमत: 49,900 से शुरू
    डाउन पेमेंट: 6000 रुपये
    इंजन:110cc
    पावर: 8bhp
    माइलेज: 55-60kmpl

    बाइक के अलावा स्कूटर पर भी कम डाउन पेमेंट का ऑफर मिल रहा है। हीरो मोटोकॉर्प अपने मेस्ट्रो स्कूटर पर 6000 रुपये की कम डाउन पेमेंट का ऑफर लेकर आये हैं। मेस्ट्रो की कीमत 49,900 से शुरू होती है, यदि आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो आपको सिर्फ 6000 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और बाकी का भुगतान आसान EMI में चुका सकते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर पर 2,300 तक के फायदे भी मिल रहे हैं, जिसके जिसके लिए आप अपने हीरो मोटोकॉर्प के शो-रुम पर विजिट कर सकते हैं। मेस्ट्रो पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है। लेकिन याद रहे ये सभी ऑफर्स केवल कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ही हैं और सिमित समय के लिए।