Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं देश की 7 सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Sun, 03 Sep 2017 10:06 AM (IST)

    देश में 100cc बाइक्स सबसे ज्यादा बिकती हैं।अगर आप कम बजट वाली बाइक लेने जा रहे हैं तो यहां हम आपको 7 ऐसी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो माइलेज में हिट और जेब में फिट हैं

    ये हैं देश की 7 सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इस समय देश में हर सेगमेंट की बाइक्स मौजूद हैं। लेकिन जो लोग रोजाना लम्बी दूरी तय करते है और साथ में ट्रैफिक की मार झेलते हैं ऐसे लोगों के लिए 100-125 cc की बाइक ज्यादा बेहतर रहती है। क्योंकि वजन में हल्की, कीमत में कम, मेंटेनेंस में बढ़िया और माइलेज में अव्वल होने की वजह से लोग इन बाइक्स को पसंद करते हैं और देश में मास सेगमेंट की इन बाइक्स का सबसे बड़ा बाजार भी है। आपको बता दें कि 100-125 सेगमेंट में 100cc बाइक्स सबसे ज्यादा बिकती हैं। तो अगर कम कीमत में ऐसी ही एक बाइक लेने जा रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



    बजाज CT100
    माइलेज: 99kmpl

    बजाज की CT सबसे किफायती बाइक है। इसका लुक्स काफी साधारण है जो बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करता। लेकिन इसकी परफॉरमेंस और माइलेज इसकी खासियत है। जबकि इसकी माइलेज भी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है जबकि इसकी कम कीमत एक बड़ा प्लस पॉइंट भी है। दिल्ली में बजाज CT की एक्स-शो रूम कीमत 32,651 रूपये से शुरू से लेकर 38,639 रुपये के बीच है। पॉवर के लिए इसमें 100cc का इंजन लगा है जो 8.2ps की पॉवर और 8.05nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये हैं और एक लीटर में यह बाइक 99 किलोमीटर की माइलेज दे देती है। लेकिन कुछ ग्राहक ऐसे भी है जो इस बाइक से 100 किलोमीटर से ज्यादा की माइलेज निकाल लेते हैं।

    TVS स्पोर्ट
    माइलेज: 95kmpl

    TVS की स्पोर्ट माइलेज के मामले में तीसरे नंबर पर है। इसकी खासियत लुक्स, कम कीमत में बढ़िया परफॉरमेंस और माइलेज है। यह बाइक तीन वेरिंट्स में मौजूद है और दिल्ली में TVS सपोर्ट की एक्स शोरूम कीमत 37,580 रुपये रखी है। यह अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी बाइक है। इसमें 100cc का इंजन लगा है जो 7.8ps की ताकत और 7.8nm का टार्क देता है बाइक 4 स्पीड गियर के साथ आती है। इतना ही नहीं TVS की यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है। यह एक लीटर में 95 किलोमीटर की माइलेज दे देती है।

    हीरो HF डीलक्स
    माइलेज: 82kmpl

    हीरो की यह बाइक गांवो और कस्बों में काफी लोकप्रिय है। इसका डिजाइन सिंपल है। बाइक की कीमत 39,400 रुपये है। इसमें 100cc का इंजन लगा है जिसकी मदद से 8.36ps पॉवर और 8.05nm टार्क मिलता है। एक लीटर में यह बाइक 82 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसकी टॉप स्पीड 87 kmph है। HF डीलक्स में 4 स्पीड गियर लगे है। 42,432 रुपये से लेकर 45,966 रुपये के बीच है।


    बजाज प्लेटिना
    माइलेज: 99kmpl

    काफी समय से यह बाइक लागतार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और समय -समय पर इसमें बदलाव भी देखने को मिले है। लेकिन इस बार बजाज ने प्लेटिना को थोड़ा ओर बेहतर करने कोशिश की है।इसमें अब आपको ज्यादा कम्फर्ट मिलेगा क्योकिं इसकी सीट को स्प्रिंग टाइप्स बनाया है।साथ ही इसके फ्रंट सस्पेंशन को 28% लम्बा किया है जबकि रियर स्प्रिंग सस्पेंशन अब 22% एक्स्ट्रा है। जिससे जब यह बाइक खराब रास्तों पर चलती है को राइड का मज़ा खराब नहीं होता। 102cc इंजन, 8.2 ps पॉवर, 8.6 nm टार्क और 4 स्पीड गियर की मदद से बाइक अच्छा प्रदर्शन करती है साथ ही 104 kmpl की माइलेज भी देती है दिल्ली में प्लेटिना की एक्स-शो रूम कीमत 42,646रुपये से लेकर 45,639 रूपये रखी गयी है।


    हीरो स्प्लेंडर प्रो
    माइलेज: 87 kmph

    बड़े शहरों के लिए हीरो ने स्प्लेंडर प्रो को थोड़ा स्पोर्टी लुक्स दिया है और बाइक बेहतर भी नज़र आती है बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 49,598 रूपये से लेकर 51,476 रुपये तक जाती है इसमें 97.2 cc का इंजन लगा है जिसकी मदद से 8.36ps पॉवर और 8.05 nm टार्क मिलता है। एक लीटर में यह बाइक 93.2 किलोमीटर की माइलेज दे देती है। इसकी टॉप स्पीड 87 kmph है।

    होंडा CD110
    माइलेज: 74kmpl

    होंडा की CD110 नए रंग रूप में आई है इसका साफ़-सुथरा डिजाइन इम्प्रेस करता है। डेली बाइक चलाने वालों को यह काफी पसंद आ सकती है क्योकिं यह आरामदायक भी है। इसमें 110cc का इंजन लगा है जो की होंडा की HET तकनीक से लैस हैं जिससे मिलती है बेहतर माइलेज और पॉवर। इसके आलावा इस इंजन से 8.63bhp पॉवर और 8.25nm टार्क मिलता है। इसमें 4 स्पीड गियर लगे है और एक लीटर में यह बाइक 74 किलोमीटर का सफ़र तय कर सकती है। इतना ही नहीं बाइक की टॉप स्पीड 86 kmph है। दिल्ली में CD110 की एक्स शो रूम कीमत 44,897 रूपये से लेकर 47,358 रूपये के बीच है।

    यामाहा सलुटो RX
    माइलेज: 82 kmph

    यामाहा की नई सलुटो बाइक 110cc सेगमेंट में आई है बिल्ट क्वालिटी और डिजाइन के मामले में यह बाइक आपको पसंद आएगी। इसकी लम्बी सीट आरामदायक है। 110cc इंजन वाली यह बाइक एक लीटर में 82 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है। डेली यूज के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। अगर यामाहा के फैन हैं तो इस बाइक को आप चुन सकते हैं। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 47,721 रुपये है, बाइक अच्छी है लेकिन इसकी कीमत ज्यादा थोड़ी ज्यादा है।