Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Affordable Bikes Under 1 Lakh: 65 हजार कीमत और 70 KMPL का माइलेज, ये हैं बेस्ट फ्यूल एफिशिएंट बाइक

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 09:30 AM (IST)

    Hero Xtreme 125R इस लिस्ट में नवीनतम प्रोडक्ट है। हीरो ने इसे 95000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और ये बाइक 125cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। Honda ने अपने Shine मॉडल लाइनअप का विस्तार करते हुए पिछले साल Honda Shine 100 को पेश किया था। ये किफायती बाइक 65 किमी प्रति लीटर के माइलेज के साथ आती है।

    Hero Image
    आइए, 1 लाख से कम दाम वाली Fuel Efficient Bikes के बारे में जान लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश का दोपहिया वाहन बाजार काफी बड़ा है। मार्केट में सबसे ज्यादा डेली कम्यूटिंग बाइक्स की मांग है। अगर आप भी निकट भविष्य में ऐसी ही बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए 1 लाख से कम दाम वाली टॉप-5 बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Xtreme 125R

    Hero Xtreme 125R इस लिस्ट में नवीनतम प्रोडक्ट है। हीरो ने इसे 95,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और ये बाइक 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। ये पावरट्रेन 65 किमी प्रति लीटर की क्लेम्ड रेंज प्रदान करता है।

    यह भी पढ़ें- Tata Punch EV vs Tata Punch ICE: फीचर्स, डिजाइन और कीमत से जुड़े सब कन्फ्यूजन कर लीजिये दूर, जानिए कौन बेहतर

    Hero Splendor Plus

    Hero Splendor Plus देश की सबेस पॉपुलर डेली कम्यूटिंग बाइक है। इस पॉपुलर बाइक में 97.2cc क्षमता वाला इंजन दिया गया है, जो 60-80 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है। आप इसे 75,141 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। बजट-फ्रेंडली बाइक खरीदने वालों के लिए ये बेहतर ऑप्शन है।

    Honda SP 125

    124cc इंजन द्वारा संचालित Honda SP 125 रियल वर्ल्ड में 65 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 86,017 रुपये और डिस्क ब्रेक विकल्प के लिए 90,000 रुपये है। आपको बता दें कि ये दोनों एक्स शोरूम कीमते हैं।

    TVS Radeon

    TVS Radeon भारतीय बाजार में 62,405 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। आप इसे 109.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ खरीद सकते हैं। माइलेज की बात करें, तो ये एक लीटर पेट्रोल में  60 से 65 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।

    Honda Shine 100

    Honda ने अपने Shine मॉडल लाइनअप का विस्तार करते हुए पिछले साल Honda Shine 100 को पेश किया था। ये किफायती बाइक 65 किमी प्रति लीटर के माइलेज के साथ आती है। इसकी कीमत 64,900 रुपये, एक्स-शोरूम है और इसे 98.98 सीसी एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Ola Electric ने S1 Series पर पेश किया Republic Day Offer, 31 जनवरी तक मिलेगा 25 हजार रुपये डिस्काउंट

    comedy show banner
    comedy show banner