Best Mileage Cars Under 5 Lakh: कम है बजट तो ना हो परेशान, खरीदें ये बेस्ट माइलेज कार
कंपनी द्वारा क्लेम किया गया आंकड़ा और सड़क पर वाहन चलाते समय मिलने वाला आंकड़े में बहुत फर्क होता है। आज अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं भारत ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Mileage Cars: भारत में वाहन को खरीदनें से पहले उसकी कीमत और माइलेज सबसे ज्यादा मायने रखती हैं। लोग कीमत तो देख लेते हैं, लेकिन माइलेज के बारे में जानना इतना आसान काम नहीं हैं। क्योंकि कंपनी द्वारा क्लेम किया गया आंकड़ा और सड़क पर वाहन चलाते समय मिलने वाला आंकड़े में बहुत फर्क होता है। आज अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं, भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कुछ गाड़ियों की जानकारी:
Datsun Redi-Go: डैटसन रेडी-गो की कीमत वर्तमान में 3.83 लाख रुपये से 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच तय की गई है। यह कार छह वेरिएंट डी, ए, टी, टी (ओ), टी (ओ), और टी (ओ) एएमटी में उपलब्ध है। कंपनी इस कार के साथ एक 0.8-लीटर इकाई और एक 1.0-लीटर इकाई पेश करती है। वहीं माइलेज की बात करें तो इस कार का माइलेज 20 से 22kmpl तक के बीच कंपनी क्लेम करती है।
Renault Kwid: रेनो ने क्विड की कीमत 3.32 लाख रुपये से 5.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। यह कार पांच ट्रिम्स STD, RXE, RXL, RXT और Climber में उपलब्ध है। इस कार को कंपनी दो पेट्रोल इंजन 0.8-लीटर और 1.0-लीटर के साथ पेश करती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 21 से 22kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।
Maruti S-Presso: मारुति एस-प्रेसो की वर्तमान में कीमत 3.78 लाख रुपये से 5.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच तय की गई है। यह कार 14 वेरिएंट और 6 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। बतौर इंजन इसमें 1.0-लीटर K10B इंजन मिलता है, जो पेट्रोल मोड पर 68PS की पॉवर और CNG मोड पर 59PS की पॉवर देता है। कंपनी का दावा है, कि CNG S-Presso 32km/g और पेट्रोल मॉडल पर 21.7 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
नोट: यहां दी गई कीमतें जगह और शोरूम के हिसाब से अलग हो सकती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।