Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    160cc सेगमेंट की ये हैं तीन जबरदस्त बाइक्स, आप भी जानें

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Fri, 26 May 2017 09:59 AM (IST)

    150cc के साथ ही 160cc बाइक्स का सेगमेंट भी बेहद पॉपुलर है क्योकिं इस सेगमेंट में एक प्रीमियम-पॉवरफुल मशीन मिलती है।

    160cc सेगमेंट की ये हैं तीन जबरदस्त बाइक्स, आप भी जानें

    नई दिल्ली(जेएनएन)। 150cc के साथ ही 160cc बाइक्स का सेगमेंट भी बेहद पॉपुलर है क्योकिं इस सेगमेंट में एक प्रीमियम-पॉवरफुल मशीन मिलती है। हालांकि इसमें ज्यादा मॉडल नही हैं लेकिन जितनी भी बाइक्स हैं वो अच्छी हैं। 160cc सेगमेंट की तीन खास बाइक्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं किस बाइक में क्या है खास।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुजुकी गिक्सर 160
    इस समय गिक्सर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक है यूथ को यह सबसे अधिक भाती है। इसका मस्कुलर स्पोर्टी लुक्स और गजब की परफॉरमेंस निराश होने का मौका नहीं देती। इसमें 17 इंच के व्हील्स लगे है। इतना ही नहीं सुजुकी ने इसमें SEP (सुजुकी एको परफॉरमेंस) तकनीक का इस्तेमाल किया है। जिसकी मदद से बाइक परफॉरमेंस के साथ-साथ बढ़िया माइलेज देती है। बाइक का बैलेंस अच्छा है और खराब रास्तों पर इसके सस्पेंशन बेहतर ढंग से काम करते है। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 77 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये है।

    सुजुकी गिक्सेर की इंजन डिटेल्स

    इंजन: 154.9cc
    पॉवर: 14.8ps
    टार्क: 14Nm
    गियर:5 स्पीड मैन्युअल
    माइलेज: 64 kmpl (कंपनी के मुताबिक)

    होंडा CB होर्नेट 160
    होर्नेट होंडा की एक स्पोर्टी बाइक है और इसे फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इसकी कसी हई बनावट आकर्षक है जो यूथ को लुभाने के लिए काफी है। वही इसकी फिट एंड फिनिश अच्छी कही जा सकती है। होर्नेट में 17 इंच के व्हील्स लगे है और दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी है। बाइक की टॉप 110 kmph है। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 82 हजार रुपये से लेकर 86 हजार रुपये है।


    होंडा CB होर्नेट 160 की इंजन डिटेल्स

    इंजन: 162.71cc, 4वाल्व DTS-i
    पॉवर: 15.6hp
    टार्क: 14.76Nm
    गियर:5 स्पीड मैन्युअल
    माइलेज: 64 kmpl (कंपनी के मुताबिक)

    TVS अपाचे 160
    काफी लम्बे समय से TVS की अपाचे बेहतर प्रदर्शन करती आ रही है और कंपनी ने भी कई बार इसके कुछ न कुछ नया किया ही है। बाइक का इंजन शक्तिशाली है। जिसकी वजह से इसकी पॉवर इम्प्रेस करती है वही इसका स्पोर्टी लुक्स यूथ को काफी लुभाता है। इसमें 17 इंच के टायर्स लगे हैं। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 76 हजार रुपये से लेकर 78 हजार रुपये है।

    होंडा CB होर्नेट 160 की इंजन डिटेल्स

    इंजन: 159.7 cc, 4 स्ट्रोक
    पॉवर: 15.2 bhp
    टार्क: 13.1 Nm
    गियर:5 स्पीड मैन्युअल
    माइलेज: करीब 44-50 kmpl


     

    comedy show banner