Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 7 सीटर वाली गाड़ियों में मिलते हैं CNG ऑप्शन, बड़े परिवार के लिए फायदे का सौदा

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 05:08 PM (IST)

    मारुति ग्रांड विटारा को पिछले साल 2022 में मारुति की सबसे बड़ी लॉन्च के रूप में पेश किया गया था। ग्रांड विटारा का सीएनी वेरिएंट को भी हाल ही में पेश किया गया था। इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 13 लाख रुपये से शुरू है। पिछले साल लॉन्च हुई इस गाड़ी को हाइब्रिड पॉवरट्रेन मिलता है। इस गाड़ी को इंडियन मार्केट में काफी प्यार मिल रहा है।

    Hero Image
    CNG ऑप्शन के साथ आती हैं ये 7 सीटर कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपकी परिवार की संख्या अधिक है और आप किसी एमपीवी की तलाश कर रहे हैं, जिसमें 7 सीटर आप्शन हो तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन गाड़ियों के बारे में जिसको आप सीएनजी ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Ertiga CNG

    Maruti Suzuki Ertiga CNG में एस-सीएनजी तकनीक के साथ 1.5 लीटर K15C इंजन का इस्तेमाल करती है, जो 26.11 किमी/किग्रा की ईंधन दक्षता प्रदान करती है। इस कार की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.08 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

    मारुति सुज़ुकी एक्सएल6

    मारुति अर्टिगा मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली सीएनजी एमपीवी में से एक है। इसके अलावा, मारुति की दो अन्य गाड़ियां हैं, जिसमें 7 सीटर ऑप्शन के साथ-साथ सीएनजी किट भी मिल जाता है। मारुति सुज़ुकी एक्सएल6 का सीएनी वेरिएंट को भी लोग खूब खरीदते हैं। सीएनजी वैरिएंट से लैस इस गाड़ी को काफी लोग पसंद कर रहे हैं। मारुति सुज़ुकी एक्सएल 6 का CNG संस्करण की कीमत 12 लाख 24,000 से शुरू होती है। पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में मारुति सुज़ुकी एक्सएल 6 का CNG वेरिएंट 95 हजार रुपए तक अधिक है।

    सीएनजी मोड में मारुति सुजुकी XL6 में 1.5L K15C इंजन का इस्तेमाल करती है। जो 87 hp की अधिकतम पावर और 121.5 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। यह 26.32 किमी/किग्रा (एआरएआई-प्रमाणित) की ईंधन दक्षता प्रदान करता है। मारुति सुजुकी XL6 की कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.66 लाख रुपये (दोनों कीमत, एक्स-शोरूम) तक जाती है।

    मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी

    मारुति ग्रांड विटारा कंपनी की सबसे प्रीमियम गाड़ी है। इस गाड़ी में हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिल जाता है। वहीं इस सेवन सीटर गाड़ी में सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है, जो हाइब्रिड वाली वेरिएंट से सस्ती है।