Panoramic Sunroof SUV: बेहतरीन पैनोरमिक सनरूफ वाली भारत की 5 SUV, जानें खासियत
कार में अगर पैनोरमिक सनरूफ हो तो एक बार लग्जीरियस फील आता है। गाड़ी खरीदते समय ग्राहक ऐसे ही लग्जरी फीचर्स की तलाश में रहते हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसी SUVs की लिस्ट जिनमें बेहतरीन पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलता है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार खरीदते समय ग्राहक अच्छे से अच्छे फीचर्स की तलाश में रहते हैं। ग्राहक उसी दाम में एक बेहतरीन लग्जरी फीचर वाली कार खरीदना चाहते हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ एक महत्वपूर्ण फीचर होता है। हालांकि, कई छोटी गाड़ियों में भी अब सनरूफ देखने को मिलती है, लेकिन बेहतरीन पैनोरमिक सनरूफ गिनी चुनी गाड़ियों में ही देखने को मिलते हैं। इसलिए, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, पांच ऐसी गाड़ियों की लिस्ट, जिनमें आपको बेहतरीन पैनोरमिक सनरूफ देखने को मिलता है, तो आइए जानते हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी700
नई महिंद्रा एक्सयूवी700 फीचर्स से ल है। यह पैनोरमिक सनरूफ वाली भारत की सबसे किफायती कारों में से एक है। हालांकि, Mahindra XUV700 के AX5 ट्रिम लेवल से पैनोरमिक सनरूफ पेश किया गया है। एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी है। Mahindra XUV700 दो डीजल इंजन और एक पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ आती है। XUV700 कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स और पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है।
MG ASTOR
MG Astor ऑल-इलेक्ट्रिक MG ZS EV का केवल पेट्रोल एडिशन है और ADAS के साथ आने वाला यह भारत में सबसे किफायती वाहन है। सभी MGs की तरह MG Astor कई फीचर्स से लैस है। हालांकि, पैनोरमिक सनरूफ 'शार्प' ट्रिम लेवल से पेश किया गया है। एसयूवी भारत में पैनोरमिक सनरूफ के साथ सबसे किफायती एसयूवी में से एक है।
हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है। भारत में हुंडई की ये एसयूवी अच्छा प्रदर्शन करती है। सभी Hyundai वाहनों की तरह Hyundai Creta सभी नवीनतम फीचर्स से लैस है। साथ ही एक बड़े पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है, जो 'SX' ट्रिम लेवल में उपलब्ध है।
टाटा सफारी
टाटा सफारी लम्बे स्टांस वाली एक बहुत ही आकर्षक एसयूवी है। इसके अलावा 7-सीटर SUV 5-सीटर Tata Harrier पर बेस्ड है। इसके अलावा एसयूवी 'XT' वेरिएंट से एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी प्रदान करती है।
एमजी हेक्टर
एमजी हेक्टर देश में सबसे ज्यादा फीचर वाली एसयूवी में से एक है। यह बहुत ही स्मूद और सपल राइड क्वालिटी प्रदान करता है। इसके अलावा, एसयूवी 'शार्प' ट्रिम लेवल पर एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी प्रदान करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।