Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अलग नाम से Benelli TNT 600i फेसलिफ्ट इस देश में हुई लॉन्च, भारत में आएगी अगले साल

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 06 Jun 2020 09:18 AM (IST)

    Benelli की मूल कंपनी Zhejiang Qianjiang मोटरसाइकिल समूह ने चीनी बाजार में TNT 600i का फेसलिफ्ट अवतार SRK 600 लॉन्च कर दिया है।

    अलग नाम से Benelli TNT 600i फेसलिफ्ट इस देश में हुई लॉन्च, भारत में आएगी अगले साल

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Benelli की मूल कंपनी Zhejiang Qianjiang मोटरसाइकिल समूह ने चीनी बाजार में TNT 600i का फेसलिफ्ट अवतार SRK 600 लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे ग्रुप की बेटी QJ Motor के तहत बेचेगी और SRK 600 में एक नई डिजाइन भाषा दी गई है जो Benelli TNT 600i के मुकाबले ज्यादा आक्रामक लगती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई बाइक में फीचर्स के तौर पर फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस इग्निशन और एक LED लाइटिंग सिस्टम दिया है। पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में 600 cc इनलाइन-फोर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है जो 11,000rpm पर 81.5 PS की पावर और 8000rpm पर 55Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। भारतीय स्पेसिफिकेशन्स मॉडल की बात करें तो Benelli TNT 600i का इंजन 11,500rpm पर 85.07PS की पावर और 10,500rpm पर 54.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। QJ Motor का दावा है कि SRK600 को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 4.5 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 210 kmph है।

    ट्रेलिस फ्रेम को इन्वर्टेड फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक से लिंक किया गया है। ब्रेक्स की बात करें तो कंपनी इसमें डुअल डिस्क के साथ रेडिएल कैपिलर्स अप फ्रंट और एक रियर में डिस्क ब्रेक देगी। ये कम्पोनेंट्स वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग हैं। बाइक में तीन ट्रिम - स्टैंडर्ड, मीडियम और हाई दिया गया है। स्टैंडर्ड वेरिएंट में फीचर्स के तौर पर Benelli ब्रांडेड सस्पेंशन और ब्रेक्स दिए गए हैं। वहीं मीडियम वेरिएंट में ज्यादा फीचर्स के तौर पर अपमार्केट इन्वर्टेड फ्रंट फॉर्क और रियर में KYB का मोनोशॉक और Xihu के ब्रेक्स दिए हैं। टॉप वेरिएंट में कंपनी ने Marzocchi इन्वर्टेड फ्रंट फॉर्क और एक KYB मोनोशॉक दिए हैं। वेरिएंट में कंपनी ने बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए Brembo ब्रेक्स दिए हैं।

    QJ SRK 600 का वजन 198 किलोग्राम है और यह भारत में बिकने वाली TNT 600i से 33 किलोग्राम हल्की है। इस मोटरसाइकिल की चीन में कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट की CNY 43,999 (मौजूदा करेंसी के हिसाब से करीब 4.68 लाख रुपये), मीडियम वेरिएंट की कीमत CNY 46,999 (करीब 5 लाख रुपये) और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत CNY 49,999 (करीब 5.32 लाख रुपये) रखी है।

    कोरोनावायरस महामारी के चलते भारतीय बाजार में आने में थोड़ी देरी हो सकती है, लेकिन कंपनी इसे 2021 के मध्य तक भारत में लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 7 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है और भारत में इसका मुकाबला Kawasaki Z650 से होगा।