Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Benelli-Keeway ने अपनी Leoncino 500, K300 N और 502C के घटाए दाम, देखिए नई प्राइस लिस्ट

    Updated: Thu, 08 Feb 2024 03:00 PM (IST)

    Benelli Leoncino 500 की कीमत में 61000 की कटौती हुई है और अब इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं। Benelli 502C की कीमत अब 5.25 लाख रुपये है जो पहले से 60000 रुपये कम है। अंत में Keeway K300 N है जिसकी कीमत अब 2.29 लाख रुपये है इसलिए इसकी कीमत में 26000 रुपये की कटौती हुई है। यहां बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

    Hero Image
    Benelli-Keeway ने Leoncino 500, K300 N और 502C के दाम कम कर दिए हैं।

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में Benelli और Keeway के प्रोडक्ट्स को सेल करने वाली Adishwar Auto Ride India ने घोषणा की है कि उन्होंने तीन मोटरसाइकिल मॉडलों की कीमतें कम कर दी हैं। आइए, अपडेटेड प्राइस के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई कीमतें 

    Benelli Leoncino 500 की कीमत में 61,000 की कटौती हुई है और अब इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं। Benelli 502C की कीमत अब 5.25 लाख रुपये है, जो पहले से 60,000 रुपये कम है। अंत में, Keeway K300 N है, जिसकी कीमत अब 2.29 लाख रुपये है, इसलिए इसकी कीमत में 26,000 रुपये की कटौती हुई है। यहां बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

    यह भी पढ़ें- Hyundai Creta vs Honda Elevate: लुक, फीचर्स और इंजन के मामले कौन बेहतर? खरीदने से पहले जान लीजिए

    Benelli Leoncino 500 और Benelli 502C का इंजन 

    बेनेली लियोनसिनो 500 और 502सी के लिए एक ही इंजन का उपयोग कर रही है। ये 500 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो लिक्विड-कूल्ड है। ये पावरट्रेन 8,500 आरपीएम पर 46.8 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 46 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स 6-स्पीड यूनिट है और ऑफर पर कोई क्विकशिफ्टर नहीं है।

     Keeway K300 N का इंजन 

    Keeway K300 N में 292.4 सीसी, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है, जो 8750 आरपीएम पर 27 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7000 आरपीएम पर 25 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स 6-स्पीड यूनिट है।

    यह भी पढ़ें- Tata Tiago और Tigor CNG AMT भारतीय बाजार में 7.90 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च, जानिए बुकिंग डिटेल्स