Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki अपनी इन 3 पॉपुलर कारों को भेजेगी BNCAP, सेफ्टी फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी पर पूरी दारोमदार

    Updated: Thu, 25 Jan 2024 06:30 PM (IST)

    मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस की प्रतिद्वंद्वी कॉम्पैक्ट एसयूवी पिछले साल लॉन्च होने के बाद अपने पहले क्रैश टेस्ट से गुजरेगी। Maruti Suzuki Baleno को एनसीएपी में केवल 0-स्टार रेटिंग मिली थी। वहीं विटारा ब्रेजा ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार हासिल किए थे। एजेंसी द्वारा टेस्ट किए गए मॉडल में डुअल एयरबैग एबीएस और आईएसओफिक्स एंकरेज थे।

    Hero Image
    Maruti Suzuki अपनी 3 पॉपुलर कारों BNCAP टेस्ट के लिए भेजेगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने घोषणा की है वो अपने 3 वाहनों को सबसे पहले BNCAP Test के लिए भेजेगी। कार निर्माता ने आज खुलासा किया कि Baleno, Brezza और Grand Vitara परीक्षण से गुजरने वाली मारुति सुजुकी की पहली कारें होंगी। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Grand Vitara

    मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस की प्रतिद्वंद्वी कॉम्पैक्ट एसयूवी, पिछले साल लॉन्च होने के बाद अपने पहले क्रैश टेस्ट से गुजरेगी। इस एसयूवी को टोयोटा मोटर के अर्बन क्रूजर हाईराइडर के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया गया था। छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स वाली ये एसयूवी कितने नंबर स्कोर करेगी, ये जानना कापी दिलचस्प रहेगा।

    यह भी पढ़ें- फिर शुरू होगा Kinetic Luna का दौर! केवल 500 रुपये में ऐसे करें बुक, यहां जानिए E-Luna की पूरी डिटेल

    Maruti Suzuki Baleno

    मारुति की इस पॉपुलर हैचबैक को एनसीएपी में केवल 0-स्टार रेटिंग मिली थी। क्रैश टेस्ट के लिए जिस मॉडल का इस्तेमाल किया गया वह पिछली पीढ़ी का मॉडल था। मारुति सुजुकी ने 2022 में फेसलिफ्ट बलेनो को 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), आईएसओफिक्स माउंट, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

    Maruti Suzuki Vitara Brezza

    विटारा ब्रेजा ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4-स्टार हासिल किए थे। एजेंसी द्वारा टेस्ट किए गए मॉडल में डुअल एयरबैग, एबीएस और आईएसओफिक्स एंकरेज थे। हालांकि 2022 में पेश की गई ब्रेजा फेसलिफ्ट को अपने पिछले पीढ़ी के मॉडल की तुलना में अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स ऑफर किए गए हैं।

    ये एसयूवी अब 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल असिस्ट और ISOFIX जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

    यह भी पढ़ें- BYD से पिछड़ने के बाद Tesla की बढ़ी टेंशन, Sales Growth को बेहतर करने के लिए EV निर्माता ने बनाया ये प्लान

    comedy show banner
    comedy show banner