Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    June 2024 में बजाज टू-व्हीलर की बिक्री में 5.33% की हुई वृद्धि, सबसे ज्यादा बिकी पल्सर बाइक्स

    सालाना आधार पर बजाज की दोपहिया वाहनों की बिक्री में 5.33% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिली है। जून 2024 में बजाज की कुल 168956 यूनिट गाड़ियां बिकी है। जिसमें सबसे ज्यादा बजाज पल्सर की बाइक बिकी है। जून 2024 में पल्सर की 111101 यूनिट्स की बिक्री हुई है। आइए जानते हैं कि बजाज की बाकी टू-व्हीलर कितनी बिकी है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 28 Jul 2024 11:45 PM (IST)
    Hero Image
    जून 2024 में बजाज 2W की बिक्री में सालाना आधार पर 5.33% की वृद्धि हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जून 2024 में बजाज की टू-व्हीलर की बिक्री के आंकड़े आ गए हैं। जिसमें बताया गया है कि जून 2024 में बजाज की गाड़ियों की बिक्री में 5.33% की वृद्धि देखने के लिए मिली है। जिसमें से सबसे ज्यादा बिक्री पल्सर और प्लेटिना की हुई है। इनकी घरेलू बिक्री में 85% की हिस्सेदारी हासिल की है। आइए जानते हैं कि इसकी बाकी गाड़ियां कितनी बिकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून 2024 में बजाज की इतनी गाड़िया बिकी

    बजाज देश में चौथी सबसे ज़्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है। इसकी घरेलू बाजार में करीब 1,68,956 यूनिट की बिक्री हुी है। जो जून 2023 में बेची गई 1,60,410 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 5.33% की बढ़ोतरी है। पिछले महीने 1,11,101 यूनिट्स की बिक्री के साथ पहले जगह बनाने वाली बजाज पल्सर ने जून 2023 में बेची गई 1,07,208 यूनिट्स की तुलना में 3.63% की सालाना बढ़ोतरी की है। इस लिस्ट में 125cc मॉडल की 63,586 यूनिट्स, 150cc की 23,270 यूनिट्स, 200cc की 14,836 यूनिट्स, 250cc के 6,894 6,8 यूनिट्स और 400cc के 2,515 यूनिट्स शामिल है।

    यह भी पढ़ें- TVS और BMW ने मिलकर तैयार की EV टू-व्हीलर CE 02, 2024 के अंत तक होगी लॉन्च

    प्लेटिना रही दूसरे नंबर पर

    बजाज पल्सर के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक प्लेटिना है। इसकी सालाना आधार पर 9.44% की गिरावट देखने के लिए मिली है। कंपनी की एकमात्र इलेक्ट्रिक गाड़ी बजाज चेतक की पिछले महीने बिक्री 135.75% बढ़कर 16,691 यूनिट हो गई है।

    बजाज सीटी, एवेंजर, डोमिनार की बिक्री में आई गिरावट

    सालाना बिक्री के आधार पर बजाज सीटी, एवेंजर और डोमिनार के मॉडल कम बिके है। जून 2023 के मुकाबले इस साल सिटी की बिक्री में 6.78% गिरावट देखने के लिए मिली है। हालांकि इसके सीटी 110सीसी मॉडल की बिक्री में 28.67% की वृद्धि हुई है, लेकिन सीटी 125सीसी की बिक्री में 100 फीसद की गिरावट देखी गई है। वहीं, एवेंजर की बात करें तो इसकी बिक्री में 34.49% की गिरावट देखने के लिए मिली है। कुछ ऐसा ही हाल बजाज डोमिनार का भी है। इसकी बिक्री में 31.87% की गिरावट है।

    यह भी पढ़ें- Electric Vehicles पर सितंबर तक जारी रहेगी EMPS 2024, सरकार ने दो महीने तक बढ़ाई स्‍कीम