Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj ने एक नए ब्लैक एडिशन बाइक का टीजर किया जारी, जानें कौन से फीचर्स से होगी लैस

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 07:28 AM (IST)

    Bajaj द्वारा जारी टीजर को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बजाज ऑटो पल्सर 250cc मोटरसाइकिल का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। टीजर में ब्लैक कलर में पेंट की गई बाइक की परछाई दिखाई देती है। पूरी डिटेल्स नीचे देखें।

    Hero Image
    Bajaj के अपकमिंग डार्क एडिशन बाइक का टीजर हुआ जारी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj ने अपनी आगामी बाइक का टीजर जारी कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह प्लसर N250 ब्लैक या प्लसर N250 ब्लैक एडिशन बाइक हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी प्लसर 150 बाइक की ट्रस्टीनग भी कर रही है, जिसे कुछ समय पहले ही स्पॉट किया गया था। इस तरह अनुमान लगाया जा रहा है कि बजाज ने भारतीय बाजार में अपने कई नए मॉडल्स को लाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर में दिखी झलक

    टीजर को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बजाज ऑटो पल्सर 250cc मोटरसाइकिल का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। टीजर में ब्लैक कलर में पेंट की गई बाइक की परछाई दिखाई देती है, जिसके साथ कैप्शन को जोड़ा गया है। इस कैप्शन पर लिखा है 'डॉन ऑफ द एक्लिप्स', जिससे यह साफ हो हो गया है कि आगामी बजाज पल्सर 250 मॉडल एक एक्लिप्स वर्णज या ब्लैक वर्जन हो सकता है।

    इसी सीरीज में मौजूद है ये मॉडल्स

    बजाज के पास पहले ही 250cc सेगमेंट में N250 और F250 मॉडल उपलब्ध हैं। ये बाइक्स 249.07cc के SOHC,एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होते हैं। ये इंजन 24.5hp की पावर और 21.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही ट्रांसमिशन के लिए इनके 5-स्पीड गियरबॉक्स को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, पल्सर N250 और F250 में एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम लगाया गया है, जिसे टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक द्वारा सस्पेंडेड किया गया है।

    एक नए मॉडल पर भी चल रहा है काम

    बजाज इन दिनों एक और मॉडल पर भी काम कर रही है। अनुमान है कि यह लोकप्रिय प्लसर 150 बाइक का एक नया वर्जन हो सकता है। जानकारी के मुताबिक इसे जुलाईं में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही इसकी टेस्टिंग भी शुरू की जा चुकी है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई बयान फिलहाल जारी नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि नए 2022 प्लसर 150 मॉडल को कई अपडेटेस के साथ उतारा जाएगा।