Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar NS200 BS6 इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च, पुराने वेरिएंट से ज्यादा पावरफुल

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 03 Apr 2020 04:32 PM (IST)

    Bajaj ने अपनी पॉपुलर मॉडल NS200 को BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 125030 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।

    Bajaj Pulsar NS200 BS6 इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च, पुराने वेरिएंट से ज्यादा पावरफुल

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj ने अपनी पॉपुलर मॉडल NS200 को BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,25,030 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। पुराने BS4 वेरिएंट के मुकाबले कंपनी ने इसकी कीमत में 10,675 रुपये की बढ़ोतरी की है। भारतीय बााजर में Pulsar NS200 का मुकाबला BS6 TVS Apache RTR 200 4V से है, जो कि Pulsar NS200 से 30 रुपये ही सस्ती है। यह बाइक फरवरी महीने में ही डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो गई थी, लेकिन कंपनी अब इसकी डिलीवरी लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियम फीचर्स शामिल करने के साथ ही कंपनी ने अब इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी शामिल कर दिया है। Bajaj ने यह भी सुनिश्चित किया है कि Pulsar NS200 BS6 अब BS4 मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और टॉर्क देती है। कंपनी ने इसमें 199.5cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया है जो 9750rpm पर 24.5PS की पावर और 8000rpm पर 18.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। BS4 मॉडल में कंपनी कार्ब्यूरेटेड इंजन आता था जो 9500rpm पर 23.5PS की पावर और 8000rpm पर 18.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

    Bajaj Pulsar NS200 BS6 का वजन अब 2 किलोग्राम बढ़कर 156kg हो गया है। इसके साथ ही इसमें 1 mm ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा होकर 168mm हो गया है। डाइमेंशन कंपनी ने समान रखा है, लेकिन इंजन काउल में एक अतिरिक्त कैटालिटिक कन्वर्टर शामिल किया है। फीचर्स की बात करें तो BS6 वर्जन के तौर पर इसमें समान हेलोजन हेडलैंप के साथ पायलट लैंप्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बढ़ा हुआ क्लिप-ऑन हेडलबार्स, स्पिल्ट सीटें और LED टेल लैंप दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क और रियर में Nitrox मोनोशॉक दिया है। फ्रंट में 300 mm पेटल डिस्क के साथ सिंगल चैनल ABS और एक 230 mm रियर पेटल डिस्क दिया है।

    येे भी पढ़ें:

    BS6 Bajaj Pulsar NS160 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.03 लाख रुपये

    TVS Scooty Pep Plus BS6 भारत में हुई लॉन्च, BS4 वेरिएंट से 6,700 रुपये हुई महंगी

    comedy show banner
    comedy show banner