Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्ते में Bajaj Pulsar खरीदने का मौका, तीन मॉडल पर बंपर डिस्काउंट ऑफर

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 03:30 PM (IST)

    हाल ही में ग्लोबल लेवल पर Bajaj Pulsar लाइनअप की 2 करोड़ यूनिट की बिक्री हुई है। जिसे देखते हुए कंपनी पल्सर के तीन मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दे रही है जो Pulsar NS160Pulsar NS200 और Pulsar N250 है। यह तीनों ही मोटरसाइकिल कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। आइए जानते हैं कि इन तीनों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

    Hero Image
    Bajaj Pulsar के तीन मॉडल पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

     ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में बजाज ऑटो ने पल्सर लाइनअप की बिक्री को ग्लोबल लेवल पर 2 करोड़ यूनिट को पार किया है। इसको देखते हुए बजाज ऑटो ने Pulsar लाइनअप पर नए ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत पल्सर के कुछ मॉडल पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए जानते हैं कि Bajaj Pulsar को किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pulsar पर डिस्काउंट ऑफर

    बजाज ऑटो Pulsar के NS160, NS200 और N250 पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। Pulsar NS160 बेस पर 9,075 रुपये, Pulsar NS200 पर 8,448 रुपये और Pulsar N250 पर 9,113 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    Bajaj Pulsar NS160

    यह अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल मोटरसाइकिलों में से एक है। इसमें 160. 3cc एयर/ऑयल-कूल्ड 4-वाल्व सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 17. 2PS की पावर और 14. 6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें पूरी तरह से LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो स्पीडोमीटर, टैकोमीटर और फ्यूल लेवल रीडिंग के साथ-साथ घड़ी, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग जैसे जानकारी मिलती है। यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती है, जो कॉल और SMS अलर्ट, फोन की बैटरी और सिग्नल लेवल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Bajaj Pulsar NS200

    इसमें 199cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 24.13bhp की पावर और 18.74Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें ऑल-एलईडी लाइट और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें DRLs के साथ एक नई LED हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। यह  LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से स्मार्टफोन कनेक्ट किया जा सकता है। जिससे आपको बाइक की स्क्रीन पर  इनकमिंग कॉल, मैसेज नोटिफिकेशन, साथ ही टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी जानकारी मिलेगी।

    Bajaj Pulsar N250

    इसमें 249.07cc एयर/ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 24.5PS की पावर और 21.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को  स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें पूरी तरह से LED लाइटिंग सेटअप मिलता है। साथ ही पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो स्पीड, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल, माइलेज की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही कंसोल कॉल और SMS अलर्ट के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Kawasaki Bikes पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, Ninja ZX-10R पर 30 हजार तक की छूट