Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar 125 Neon बनाम Pulsar 150 Neon, अपने लिए चुने बेहतर विकल्प

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 16 Aug 2019 12:21 PM (IST)

    Bajaj ने हाल ही में Pulsar 125 Neon को लॉन्च किया है जिसकी तुलना Bajaj Pulsar 150 Neon से कर रहे हैं

    Bajaj Pulsar 125 Neon बनाम Pulsar 150 Neon, अपने लिए चुने बेहतर विकल्प

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj ने हाल ही में अपनी Pulsar 125 Neon को शुरुआती कीमत 64,000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में लॉन्च किया है और ये Pulsar लाइन-अप में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है। हालांकि, ये बाइक ज्यादातर Pusar 150 Neon पर आधारित है तो हम अपने यूजर्स को इन दोनों बाइक्स में मौजूद बड़े अंतर के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही अगर आप 150 Neon और 125 Neon के बीच काफी ज्यादा सोच विचार कर रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर स्पेसिफिकेशन्स

    सबसे पहले हम Bajaj Pulsar 125 Neon के इंजन की बात करें तो इसमें 124.4cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8500rpm पर 12Ps की पावर और 6500rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, Pulsar 150 Neon में 149.5cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8000rpm पर 14Ps की पावर और 6000rpm पर 13.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस हैं। Pulsar 150 Neon में Pulsar 125 Neon के मुकाबले 2PS पावर और 2.4 Nm टॉर्क ज्यादा मिलती है, जिनमें करीब 5000 rpm का अंतर भी है।

    डाइमेंशन्स

    Bajaj Pulsar 125 Neon और Pulsar 150 Neon की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई समान - 2055mm, 755mm, 1060mm है। दोनों बाइक्स में ग्राउंड क्लियरेंस भी समान 165 mm और व्हीलबेस 1320 mm का दिया गया है। हालांकि, 150 Neon और का वजन 125 Neon से 4 किलोग्राम ज्यादा 144 kg है। Pulsar 125 Neon का वजन 140 किलोग्राम है। वहीं, फ्यूल टैंक की बात करें तो 150 Neon का फ्यूल टैंक 15 लीटर का है, जबकि 125 Neon का फ्यूल टैंक 11.5 लीटर का दिया गया है।

    दोनों बाइक्स के फीचर्स और आधार

    Bajaj Pulsar 125 Neon और 150 Neon के फ्रंट में समान टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं, दोनों के रियर में ट्विन नाइट्रॉक्स शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। दोनों के फ्रंट ब्रेक भी समान हीं हैं, यानी दोनों के फ्रंट में 240mm disc मिलती है। लेकिन, Pulsar 150 Neon में डिस्क के साथ सिंगल चैनल-ABS दिया गया है, जबकि Pulsar 125 Neon में 170mm ड्रम के साथ CBS का भी ऑप्शन मिलता है। दोनों के रियर ब्रेक समान 170mm ड्रम दिए गए हैं, लेकिन 125 Neon में CBS मिलता है। दोनों ही बाइक्स में फ्रंट (80/100 x 17 ट्यूबलेस) और रियर (100/90 x 17 ट्यूबलेस) के टायर्स भी समान दिए गए हैं।

    कीमत

    Pulsar 125 Neon के फ्रंट ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 64,000 रुपये है। वहीं, डिस्क वेरिएंट के साथ इसकी कीमत 66,618 रुपये है। Pulsar 150 Neon की कीमत 71,200 रुपये है, जो कि Pulsar 150 Neon के टॉप-एंड वेरिएंट से करीब 4500 रुपये महंगी है। दोनों ही बाइक्स की कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली हैं। अब बात करें कि कौनसे विकल्प की ओर बढ़ना चाहिए तो बता दें, अगर आप ज्यादा पावर और ABS की सेफ्टी चाहते हैं तो 4500 हजार रुपये में आपके लिए Pulsar 150 Neon बेहतर साबित हो सकती है। वहीं, अगर थोड़ी कम पावर चाहते हैं तो 125 Neon खरीद सकते हैं।

    ये भी पढ़ें:

    Honda की Cars पर मिल रही 4 लाख तक की बंपर छूट, आज ही बुक करें अपनी पसंदीदा कार

    Happy Birthday Saif Ali Khan: करोड़ों की SUV और महंगी रेसिंग कार में चलते हैं पटौदी के नवाब