Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    65000 रुपये से कम कीमत में Bajaj Pulsar 125 और Hero Splendor iSmart FI में किसे खरीदें?

    Bajaj Pulsar 125 Neon कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है जिसका भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई Hero Splendor iSmart FI BS-6 से कड़ा मुकाबला है

    By Shridhar MishraEdited By: Updated: Sat, 16 Nov 2019 06:50 PM (IST)
    65000 रुपये से कम कीमत में Bajaj Pulsar 125 और Hero Splendor iSmart FI में किसे खरीदें?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero MotoCorp ने अपनी पहली BS-6 मोटरसाइकिल को कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया था। यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन के साथ आती है जिसमें i3S सिस्टम दिया गया है। i3S सिस्टम के कारण यह बाइक फ्यूल की कम खपत करती है। भारतीय बाजार में Hero Splendor iSmart FI BS-6 का कड़ा मुकाबला Bajaj Pulsar 125 Neon है। हालांकि, Pulsar 125 में आपको BS-4 मानक वाला इंजन मिलता है जबकि, Splendor iSmart में BS-6 मानक वाला इंजन दिया गया है। यहां जानना जरूरी है कि भारत में 1 अप्रैल 2020 से केवल BS-6 इंजन वाले वाहनों की बिक्री होगी। ऐसे में कंपनियां अपने लाइन-अप्स में लगातार अपडेट कर रही हैं। आज हम आपको इन बाइक्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताएंगे। डालते हैं एक नजर,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परफॉर्मेंस

    • Bajaj Pulsar 125 Neon के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 124.4 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वॉल्व, ट्विन स्पार्क BSIV DTS-i, इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 12 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
    • Hero Splendor iSmart FI के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 113.2 सीसी का एयरकूल्ड 4-स्ट्रोक, प्रोग्राम्ड FI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7250 आरपीएम पर 6.73 kw की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 9.89 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है।

    ब्रेकिंग

    • Bajaj Pulsar 125 Neon के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक या 170 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है।
    • Hero Splendor iSmart FI के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

    सस्पेंशन

    • Bajaj Pulsar 125 Neon के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन गैस शॉक दिया है।
    • Hero Splendor iSmart FI के फ्रंट में dia.30 के साथ कनवेंशनल फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन दिया है।

    डायमेंशन

    • Bajaj Pulsar 125 Neon की लंबाई 2055 मिलीमीटर, चौड़ाई 755 मिलीमीटर और ऊंचाई 1060 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1320 मिलीमीटर है।
    • नई Splendor iSmart की लंबाई 2048 मिलीमीटर, चौड़ाई 726 मिलीमीटर और ऊंचाई 1110 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 799 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1270 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है।

    कीमत

    • Bajaj Pulsar 125 Neon की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 66,618 रुपये है।
    • Hero Splendor iSmart FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये है।