Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Platina 110 ABS कीमत में खरीदें ये धांसू बाइक्स, दमदार इंजन के साथ

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 09:07 AM (IST)

    बजाज में हाल के दिनों में Bajaj Platina 110 ABS को लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 72224 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। आज हम आपके लिए इसी कीमत में आने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

    Hero Image
    Bajaj Platina 110 ABS buy these bikes with powerful engine

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में बजाज ने हाल के दिनों में अपनी नई मोटरसाइकिल 72,224 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत के साथ Bajaj Platina 110 ABS को लॉन्च किया है। आपको बता दे ये मोटरसाइकिल एंट्री -लेवल सेगमेंट में एबीएस के साथ आने वाली ये इकलौती बाइक है। हालाकिं अगर आप इसकी कीमत में अपने लिए ऑप्शन खोज रहे हैं तो आज हम इसी कीमत में आने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CD 110 Dream

    अगर आप अपने लिए 110cc सेगमेंट में एक मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं तो CD 110 Dream एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 70,315 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है । इसमें 8.67 बीएचपी और 9.30 एनएम के साथ 109.51cc बीएस 6 इंजन है। इसे 4 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। होंडा ने सीडी 110 ड्रीम को टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग से लैस किया है। लोगों के बीच में सीडी काफी पसंद किया जाता है।

    Bajaj CT125X

    बजाज की नई मोटरसाइकिल CT125X की कीमत भारतीय बाजार में इसकी कीमत 71,354 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है और यह बजाज के पोर्टफोलियो में प्लेटिना से ऊपर भी है। कंपनी ने CT125X में सिंगल - सिलेंडर 124.4cc मोटर है, जिसका आउटपुट 10.7 बीएचपी और 11 एनएम है। इसके इंजन को पांच स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसे डबल क्रैडल चेसिस में रखा गया है। CT125X एक हल्की मोटरसाइकिल है। इसे आप रोजाना के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Hero Splendor Plus

    इंडियन मार्केट में हीरो की बाइक लोगों के दिलों में आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। Platina 110 ABS की कीमत में ये मोटरसाइकिल भी आती है। पिछले एक दशक और अधिक समय में, हीरो स्प्लेंडर भारत के कम्यूटर मोटरसाइकिल एक लोगों के बीच एक काफी प्रसिद्ध है। ये  7.91 बीएचपी और 8.05 एनएम के आउटपुट के साथ 97.2cc की पावर जनरेट करती है। हीरो ने स्प्लेंडर को टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स और दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक से लैस किया है। Splendor Plus 60kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी के साथ काफी किफायती है।

    ये भी पढ़ें-

    Hyundai की घरेलू ब्रिकी हुई 20.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इस महीने से बढ़ेगी गाड़ियों की कीमत

    क्यों संकट में है Elon musk की Tesla, नंबर वन कार ब्रांड की बिक्री में बड़ी गिरावट

    comedy show banner
    comedy show banner