ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती दो Bikes, कीमत 40 हजार से शुरू
आज हम आपको यहां भारतीय बाजार में मौजूद दो सबसे सस्ती बाइक्स Bajaj Platina 100 और TVS Sport के बारे में बता रहे हैं।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नई और किफायती बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो सबसे सस्ती बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो कि फीचर्स में शानदार होने के साथ-साथ काफी कम मेंटेनेंस वाली हैं। यहां हम आपको इन दोनों बाइक्स Bajaj Platina 100 और TVS Sport के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं।
Bajaj Platina 100
इंजन और पावर की बात करें तो Bajaj Platina 100 में 102cc का इंजन आता है जो कि 7500 Rpm पर 7.9 Ps की पावर और 5500 Rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन के मामले में इस बाइक की लंबाई 2003 mm, चौड़ाई 704 mm, ऊंचाई 1069 mm, कुल वजन 111 किलो, व्हीबलेस 1255 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm और 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइ के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और रियर में 1ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में इस बाइ के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क टाइप 135mm ट्रैवल सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग टाइप 110mm ट्रैवल सस्पेंशन है। वहीं कीमत के मामले में Bajaj Platina 100 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 40896 रुपये है।
TVS Sport
इंजन और पावर की बात की जाए तो TVS Sport में 99.7cc का इंजन आता है जो कि 7500 Rpm पर 7.37 Hp की पावर और 7500 Rpm पर 7.5 Ps का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन के मामले में इस बाइक की लंबाई 1950 mm, चौड़ाई 705 mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1236 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm, कुल वजन 108.5 किलो और फ्यूल टैंक 10 लीटर का दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इस बाइक के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो टीवीएस स्पोर्ट के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 5 स्टेज एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। वहीं कीमत की बात की जाए तो TVS Sport की शुरुआती कीमत 39900 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम)है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।