Bajaj Platina 100 का किक स्टार्ट वैरिएंट भारत में हुआ लाॅन्च, ट्यूबलेस टायर्स के साथ मिले कई खास फीचर्स, जानें क्या है कीमत
Bajaj Platina 100KS को पावर देन के लिए 102सीसी का BS6 कम्पलाइंट इंजन दिया गया है जो 8 बीएचपी की पावर और 8 एनएम का टाॅर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 90 क ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Platina 100 Kick start: बजाज ऑटो ने भारत में अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल प्लेटिना 100 का किक स्टार्ट वैरिएंट लाॅन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 51,667 लाॅन्च की गई है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वैरिएंट जुलाई में लाॅन्च होने वाले BS6 Platina 100 ES से करीब 8 हजार रुपये सस्ता है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि प्लेटिना केएस को इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम के बजाय किक स्टार्ट सिस्टम मिलता है।
मिले कई खास बदलाव: Bajaj Platina 100 में किक स्टार्ट सिस्टम के अलावा ट्यूबलेस टायर्स, नाइट्रॉक्स सस्पेंशन और कुछ कॉस्मेटिक ट्विक्स भी मिलते हैं। डिजाइन की बात करें तो यह बाइक हाल ही में लॉन्च हुई Platina ES की तरह अपने जेनेरिक स्टाइल के साथ आती है। हालांकि इसके नए मॉडल को सर्दियों में हवा से सुरक्षा के लिए पोर गार्ड और ज्यादा आराम के लिए नई सीट दी गई हैं।
दो नए कलर का मिला विकल्प: बाइक में दोबारा से डिज़ाइन किए गए इंडीगेटर, मिरर, वाइड रबर फ़ुटपैड, ईंधन टैंक पर थाई पैड और विंडस्क्रीन पर एलईडी डीआरएल भी मिलते हैं। इसके साथ ही इस बाइक में दो नए रंग विकल्प सिल्वर डिकल्स और कॉकटेल वाइन रेड के साथ एबोनी ब्लैक दिया गया है।
इंजन स्पेक्स: Bajaj Platina 100KS को पावर देन के लिए 102सीसी का बीएस 6 कम्पलाइंट इंजन दिया गया है, जो 8 बीएचपी की पावर और 8 एनएम का टाॅर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है। बता दें, इस पावरप्लांट में ईंधन-इंजेक्शन प्रणाली का उपयोग किया गया है, जो चार-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।
वर्तमान में बजाज प्लेटिना वेरिएंट लाइनअप में तीन मौजूदा उत्पाद हैं। जिसमें बजाज प्लेटिना 100ES 59,744 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। प्लेटिना 100 ES डिस्क 61,965 रुपये की कीमत पर और टॉप एंड प्लेटिना 110 एच डिस्क 63,283 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।