Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बजाज डिस्कवर 150 एफ हो सकती है बंद!

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2016 06:37 PM (IST)

    बजाज डिस्कवर 150 एफ की निराशाजनक सेल के कारण इसे जल्दी ही बंद किया जा सकता है। पिछले महीने बजाज डिस्कवर 150 एफ के मात्र 13 यूनिट ही बिक सकें जबकि इसकी तुलना में 150सीसी और V15 के 16,530 यूनिट बिकें।

    बजाज डिस्कवर 150 एफ की निराशाजनक सेल के कारण इसे जल्दी ही बंद किया जा सकता है। पिछले महीने बजाज डिस्कवर 150 एफ के मात्र 13 यूनिट ही बिक सकें जबकि इसकी तुलना में 150सीसी और V15 के 16,530 यूनिट बिकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    150 एफ के गिरती परफॉर्मेंस का एक कारण यह हो सकता है कि यह अपने ही ब्रैंड के अन्य प्रॉड्क्ट्स के लिए नुकसानदायक साबित हो रही थी। डिस्कवर 150 एफ के अलावा बजाज ने चार अन्य 150cc की मोटरसाइकिल को अपने पोर्टफोलियों में शामिल किया था- the V15, पल्सर 150 DTS-i,एवेंजर 150 स्ट्रीट और पल्सर AS150. इन सभी मोटरसाइकिल की ब्रैंड में अपनी एक जगह और खासियत है और डिस्कवर 150 एफ में इसी बात की कमी दिखती है।

    पढ़े: तीन इंजन ऑप्शन के साथ हुंडई अवन्ते 2016 भारत में होगी लांच, जानें इसके खास फीचर्स

    हालांकि बजाज ने कहा है कि डिस्कवर 150एफ को बंद नहीं किया जा रहा और जो लोग इसे खरीदना चाहते है, वह शोरूम जाकर खरीद सकते है। बजाज के कई डीलरशिप के पास पहले ही डिस्कवर 150 एफ का स्टॉक खत्म हो चुका है और ऐसे डीलरशिप ग्राहकों को हाल में लांच हुई V15 या उससे भी महंगी एवेंजर 150 Street खरीदने के लिए दबाव डाल रहे है। दूसरी ओर, छोटी डिस्कवर 125 अभी भी हर महीने 12,000 यूनिट्स के साथ बिक रही है और इसकी बिक्री में कोई गिरावट दर्ज नही हुई।