Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बजाज इन दोनों बाइक्स का प्रोडक्शन कर सकती है बंद: सूत्र

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jan 2017 06:47 PM (IST)

    बजाज की पॉपुलर बाइक पल्सर के बाद डिस्कवर की 150CC सेगमेंट को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है

    बजाज इन दोनों बाइक्स का प्रोडक्शन कर सकती है बंद: सूत्र

    नई दिल्ली। बजाज की पॉपुलर बाइक पल्सर के बाद डिस्कवर की 150CC सेगमेंट को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बेहद सिंपल दिखने वाली इस बाइक ने युवा वर्ग को खासा आकर्षित किया है। पल्सर के बाद युवा वर्ग को अगर कोई दूसरी बाइक स्टाइल, परफॉर्मेंस, पावर और माइलेज के तौर पर पसंद आई है तो वह बजाज डिस्कवर की 150 सेगमेंट की बाइक है। इस सफलता को और बरकरार रखने के लिए कंपनी ने 150CC सेगमेंट के 2 मॉडल हाफफेयर्ड 150F और 150S नेक्ड भी उतारे लेकिन ये दोनों मॉडल बुरी तरह फेल हो गए। कम सेल के चलते बजाज ऑटो अब इन दोनों मॉडल का प्रोडक्शन बंद कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इन दोनों बाइक्स में 150cc का 4 वोल्व DTiS इंजन लगा है। अपने सेगमेंट में इन बाइक्स का बेहतर माइलेज होने के चलते भी दोनों मॉडल ग्राहकों की पसंद पर खरे नहीं उतरे। पिछले 2 महीनों में इनकी कुल सेल डिस्कवर 125cc बाइक से भी कम है। ऐसे में कंपनी के पास इनको बंद करने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं बच रहा है।

    इस समय 150CC कंम्यूटर सेगमेंट में बजाज V15 को ग्राहकों से सबसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इस समय यह बाइक स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट पैकेज है। बजाज की V15 की कीमत डिस्कवर रेंज की बाइक से करीब 2 हजार रुपए ज्यादा है लेकिन फिर भी V15 से कई ज्यादा बिक रही है। वहीं, इसी सेगमेंट में बजाज की क्रूजर बाइक भी अच्छा कारोबार कर रही है। अब कंपनी का मानना है कि इन बाइक्स को बजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के चलते डिस्कवर सीरीज बाइक्स की सेल कम हो गई है। ऐसे में कयास ये लगाएं जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही इन बाइक्स को बंद कर देगी।