Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 33402 रुपये में मिल रही 90km का माइलेज देने वाली ये Bike, जानें कैसे हैं फीचर्स...

    Bajaj CT100 खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको इस Bike के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।

    By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Wed, 27 Nov 2019 03:20 PM (IST)
    मात्र 33402 रुपये में मिल रही 90km का माइलेज देने वाली ये Bike, जानें कैसे हैं फीचर्स...

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इस समय किफायती और अधिक माइलेज वाली बाइक्स को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी अपने लिए कोई नई बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको किफायती बाइक के बारे में बता रहे हैं। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj अपनी सबसे किफायती बाइक Bajaj CT100 की पेशकश करती है जो कि माइलेज में भी ज्यादा दमदार है। यहां हम आपको इस बाइक के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और डाइमेंशन के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर और स्पेशिफिकेशन

    पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो 102cc का 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर, नेचुरल एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 7.7 PS की पावर और 5500 Rpm पर 8.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो 4 स्पीड कंस्टेंट मैशन गियरबॉक्स दिया गया है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो यह बाइक 90 km प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन की बात की जाए तो Bajaj CT100 की लंबाई 1945 mm, चौड़ाई 752 mm, 1072 mm, व्हीलबेस 1235 mm, ग्राउंट क्लीयरेंस 170 mm, कुल वजन 111.5 किलो और 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

    ब्रेकिंग सिस्टम

    ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Bajaj CT100 के फ्रंट में 110 ड्रम और रियर में 110 ड्रम ब्रेक दिया गया है।

    सस्पेंशन

    सस्पेंशन की बात की जाए तो Bajaj CT100 के फ्रंट में हाइड्रॉलिक टेलिस्कॉपिक, 125 mm ट्रेवल विदआउट एंटी फ्रिक्शन बूश और रियर में एसएनएस सस्पेंशन, 100 mm व्हील ट्रेवल सस्पेंशन दिया गया है।

    कीमत

    कीमत की बात की जाए तो Bajaj CT100 KS SPOKE CBS की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 33402 रुपये है।

    यह भी पढ़ें: Hyundai Venue और Tata Harrier में कौन सी Compact Suv है बेहतर, जानें इनके फीचर्स

    यह भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर में सुस्ती के बीच Maruti Suzuki की इस कार ने बनाया रिकॉर्ड, बिकी 38 लाख यूनिट्स