Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fame-II subsidy: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़े दाम, जानें नई प्राइस लिस्ट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 05 Jun 2023 10:11 AM (IST)

    Bajaj Chetak Price Hike अगर आप बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अधिक कीमत अदा करनी पड़ेगी। क्योंकि चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 22 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    कितने की पड़ेगी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जून से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है, जिसमें ओला, एथर, हीरो, टीवीएस जैसे बड़े प्लेयर्स के नाम शामिल है। इसी क्रम में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में 22 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। कीमतों में बढ़ोतरी का कारण फेम-2 सब्सिडी में कटौती का है। जिसके चलते Bajaj Chetak की कीमत 1.22 lakh से बढ़कर 1.44 lakh (एक्स-शोरूम, फेम-2 सब्सिडी को मिलाकर है)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑन-रोड कितने की पड़ेगी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर?

    जिन जगहों पर राज्य सरकार सब्सिडी ऑफर नहीं कर रही है उन जगहों पर इसकी ऑनरोड प्राइस बढ़कर 1 लाख 50 हजार रुपये हो गई है।

    एक बार चार्ज पर कितना रेंज देगी?

    अगर आप ईको मोड में इसको चलाते हैं तो आपको सिंगल चार्ज पर 108 किमी की रेंज मिलेगी। ऑफर पर एक रिवर्स मोड और पावर मोड भी मिलते हैं। जिससे राइडिंग एक्सपीरिएंस और बेहतरीन हो जाता है।

    कितनी घटी सब्सिडी?

    चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर पहले 43,500 रुपये की फेम-2 सब्सिडी मिलती थी। लेकिन स्कीम में संसोधन के कारण अब केवल 22,500 रुपये तक सीमित रह गई है। पहले सरकार किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर किलोवॉट के हिसाब से 15 हजार रुपये प्रतिकिलोवॉट बैटरी छूट देती थी, लेकिन अब उसे घटाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है, जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

    मई में इलेक्ट्रिक स्कूटर की तेजी से बढ़ी थे सेल

    जैसी ही लोगों को पता लगा कि जून से इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में वृद्धि होने वाली है। वैसे ही लोग इलेक्ट्रिक स्कूटकर को खरीदने के लिए टूट पड़े। ये पहली बार था, जब किसी महीने में ईवी की सेल्स 1 लाख का आंकड़ा पार किया हो।