Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 दिसंबर को लॉन्च होगा नया Bajaj Chetak Electric Scooter, नए बैटरी पैक समेत मिलेगा ज्यादा रेंज

    New Bajaj Chetak Electric Scooter Launch Date नया बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 20 दिसंबर 2024 को भारत में लॉन्च होने वाला है। इसके लॉन्च होने से पहले टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसमें इसका नया डिजाइन देखने के लिए मिला है। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक नए चेतक में मौजूदा से बेहतर बैटरी पैक मिलेगा जो ज्यादा रेंज कैपेसिटी के साथ आएगा।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 17 Dec 2024 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    नया Bajaj Chetak Electric Scooter टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हूई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो जल्द ही अपनी नई चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसकी टेस्टिंग भी कर रही है। इसे नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 20 दिसंबर, 2024 को लॉन्च होगा। हाल ही में इसके टेस्टिंग मॉडल को स्पॉट किया गया है। टेस्टिंग के दौरान इसके नए डिजाइन को देखने के लिए मिला है। इसके साथ ही इसे नए कलर ऑप्शन के साथ भी पेश किया जा सकता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन भी देखने के लिए मिल सकता है। आइए जानते हैं कि नए Bajaj Chetak Electric Scooter के टेस्टिंग मॉडल में क्या देखने के लिए मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Bajaj Chetak Electric Scooter: क्या मिलेगा नया

    • नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें कई सुधार दिख सकते हैं। नए चेतक में फ्लोरबोर्ड एरिया के नीचे बैटरी के साथ एक नई चेसिस का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी वजह से इसमें पहले से ज्यादा बूट स्पेस मिल सकता है। साथ ही बड़े अंडरसीट स्टोरेज भी मिल सकता है। हाल में चेतक में 21 लीटर स्टोरेज कैपेसिटी दी जाती है।
    • ऑटो एक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्टिंग म्यूल में स्टील के पहिये और दोनों छोर पर ड्रम ब्रेक भी देखने के लिए मिले हैं। हालांकि, इसमें  लॉक करने योग्य ग्लव बॉक्स नहीं देखने के लिए मिले हैं, जो मौजूदा मॉडल में इसके फ्रंट एप्रन के पीछे दिए गए हैं। इसमें कीलेस इग्निशन सिस्टम भी देखने के लिए नहीं मिला है। वहीं, स्कूटर में दाईं ओर एक अधिक पारंपरिक और भौतिक कुंजी स्लॉट देखने के लिए मिली है।

    New Bajaj Chetak Electric Scooter: बैटरी और रेंज

    नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में नया बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकता है, जो संभावित रूप से इसकी रेंज बढ़ा सकता है। इसके साथ ही मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा कैपेसिटी के साथ आ सकती है। ऑटो एक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 123 किमी से 137 किमी के बीच की रेंज दे सकती है। इसके नए वर्जन में स्कूटर की रेंज को बढ़ाने की उम्मीद है, जिसकी वजह से लंबी दूरी तक का सफर इलेक्ट्रिक स्कूटर से किया जा सकें।

    New Bajaj Chetak Electric Scooter: कीमत

    नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मौजूदा से ज्यादा हो सकती है। हाल में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध बजाज चेतक की कीमत 95,998 रुपये से शुरू होकर 1.29 लाख रुपये तक जाती है।

    यह भी पढ़ें- Hyundai Creta EV भारत में 17 जनवरी को होगी लॉन्च, एडवांस फीचर समेत मिलेगा नया इंटीरियर