हुड़ी बाबा! भारत में फिर लॉन्चिंग को तैयार बजाज कैलिबर, बेजोड़ डिजाइन और दमदार इंजन के साथ होगी वापसी
बजाज ऑटो ने कुछ समय पहले ही भारत में कैलिबर नाम का ट्रेडमार्क किया है। यह एंट्री-लेवल कम्यूटर सेगमेंट की मोटरसाइकिल होगी जिसे डिजाइन और फीचर्स में ट्रीटमेंट के बाद भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में 90 का दशक खत्म होने से पहले बजाज ऑटो और कावासाकी के जॉइंट वेंचर के तहत देश में कई एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल्स को लॉन्च किया गया था जिनमें कैलिबर भी शामिल थी। आपको बता दें कि कैलिबर को साल 1998 में लॉन्च किया गया था और ये मोटरसाइकिल कम समय में ही बाइक राइडर्स के बीच अच्छी-खासी पॉपुलर हो गई थी। इस मोटरसाइकिल की टैगलाइन "हुड़ी बाबा" भी आप में से कई लोगों को याद होगी जिसका इस्तेमाल टीवी कमर्शियल्स में किया गया था। ख़ास बात ये है कि इस मोटरसाइकिल को अब भारत में एक बार फिर लॉन्च किया जाने वाला है और ये पहले से कहीं ज्यादा दमदार अंदाज में भारत में एंट्री लेगी।
दरअसल, बजाज ऑटो ने कुछ समय पहले ही भारत में कैलिबर नाम का ट्रेडमार्क किया है। यह एंट्री-लेवल कम्यूटर सेगमेंट की मोटरसाइकिल होगी जिसे डिजाइन और फीचर्स में ट्रीटमेंट के बाद लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस मोटरसाइकिल की जबरदस्त लोकप्रियता को एक बार फिर से भुनाना चाहती है और कम्यूटर बाइक सेगमेंट में अपना दबदबा बनाना चाहती है।
90 के दशक और 20 के दशक की शुरुआत में, बजाज और कावासाकी द्वारा संयुक्त रूप से विकसित बजाज कैलिबर 115 में 111.6cc एयर-कूल्ड इंजन ऑफर किया जाता था जो 9.5bhp की मैक्सिमम पावर और 9.10Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम था। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 102kmph थी, जो एक कम्यूटर सेगमेंट की किसी भी मोटरसाइकिल के लिए एक बड़ी बात थी। इस मोटरसाइकिल के सस्पेंशन की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक स्विंग आर्म हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए थे।
अपनी इन्हीं खूबियों की वजह से बजाज कैलिबर को इतने साल पहले भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता था लेकिन समय बीतने के साथ कम होते रिस्पॉन्स की वजह से कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन बंद कर दिया था, हालांकि अब काफी समय बीत चुका है और कंपनी कैलिबर की सफलता को एक बाद फिर से दोहराने का मन बनाती नजर आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कैलिबर को आईसी इंजन संचालित कम्यूटर मोटरसाइकिल के रूप में लॉन्च किया जा सकता है जो प्लेटिना 110 से 115 सीसी इंजन या पल्सर 125 से 125 सीसी में ऑफर किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।