Bajaj Avenger Street 220 जल्द मारेगी एंट्री, कई बेहतरीन फीचर्स से होगी लैस
बजाज ऑटो जल्द ही अपनी लोकप्रिय क्रूजर मोटरसाइकिल Bajaj Avenger Street 220 को फिर से लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें 220cc का इंजन होगा जो 19.03 PS की पावर और 17.55 Nm का टॉर्क पैदा करेगा। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। एवेंजर 220 क्रूज की तुलना में इसकी कीमत कम होने की उम्मीद है लगभग 1.4 लाख रुपये।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी में से एक बजाज ऑटो अपनी पॉपुलर क्रूजर मोटरसाइकिल Bajaj Avenger Street 220 को लेकर आने वाली है। कंपनी ने हाल ही में इसका होमोलोगेशन (प्रमाणीकरण) किया है, जिसका सीधा मतलब है कि यह बाइक जल्द ही सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देने वाली है। आइए जानते हैं कि नई बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट में कौन-कौन से बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं?
क्या मिलेगा नया?
कंपनी Bajaj Avenger के केवल दो मॉडल पेश कर रही है, जो एवेंजर स्ट्रीट 160cc और एवेंजर क्रूज 220cc है। कंपनी भारत में एवेंजर 220 स्ट्रीट को लॉन्च करने वाली है। नया एवेंजर 220 स्ट्रीट, 220 क्रूज की तुलना में थोड़ा छोटी होगी, क्योंकि इसमें लंबी विंडशील्ड नहीं मिलेगी।
कैसा होगा इंजन?
Bajaj Avenger Street 220 में ऑयल-कूल्ड SOHC 2V/सिलेंडर सिंगल-सिलेंडर 220cc इंजन देखने के लिए मिलेगा, जो एवेंजर 220 क्रूज में इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 9.03 PS की पीक पावर और 17.55 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
कितनी होगी कीमत?
Bajaj Avenger Street 220 को एवेंजर 220 क्रूज के नीचे रखा जाएगा। इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये है। उम्मीद है कि वेंजर 220 स्ट्रीट की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.4 लाख रुपये या इससे कम हो सकती है। इसके आने के बाद एवेंजर ब्रांड की बिक्री को बढ़ावा मिल सकता है, जो अप्रैल 2025 में सिर्फ एक हजार से अधिक यूनिट्स पर खड़ा था और इसमें साल-दर-साल 46% की गिरावट देखी गई थी। भारतीय बाजार में कावासाकी की W175, टीवीएस रोनिन और बजाज एवेंजर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। एवेंजर 220 स्ट्रीट का दोबारा लॉन्च एवेंजर ब्रांड को फिर से गति देने में मदद कर सकता है और भारत में क्रूजर मोटरसाइकिल प्रेमियों के लिए एक नया विकल्प पेश कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।