घरेलू बाजार में Bajaj Auto ने हासिल की 31 फीसद बढोतरी, एक्सपोर्ट में 6 परसेंट की गिरावट दर्ज
बजाज ऑटो का घरेलू मार्केट में दबदबा तो बरकरार है लेकिन कंपनी ने एक्सपोर्ट के मामले में उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है। सालाना आधार पर बजाज ऑटो का निर्यात 6 प्रतिशत घटकर 145259 रह गया जबकि पिछले साल के इसी महीने में विदेशी बाजारों में 153836 वाहन भेजे गए थे। हालांकि घरेलू बाजार में कंपनी ने 31 फीसद की ग्रोथ हासिल की है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने आज सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जहां कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने सालाना आधार पर 31 फीसद की ग्रोथ दर्ज की है। आइये जानते हैं नवंबर महीने में बजाज ऑटो ने कितनी बेची गाड़ियां।
बजाज ऑटो नंवबर सेल्स रिपोर्ट
बजाज ऑटो ने शुक्रवार को नवंबर में अपनी कुल वाहन बिक्री में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,03,003 इकाई की वृद्धि दर्ज की। कंपनी ने के अनुसार बजाज ने नवंबर 2022 में कुल 3,06,719 वाहन बेचे थे। पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री (दोपहिया और वाणिज्यिक वाहन) 69 प्रतिशत बढ़कर 2,57,744 इकाई हो गई, जबकि नवंबर 2022 में यह 1,52,883 69 इकाई थी।
एक्सपोर्ट में 6 फीसद की गिरावट दर्ज
बजाज ऑटो का घरेलू मार्केट में दबदबा तो बरकरार है लेकिन कंपनी ने एक्सपोर्ट के मामले में उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है। सालाना आधार पर बजाज ऑटो का निर्यात 6 प्रतिशत घटकर 1,45,259 रह गया, जबकि पिछले साल के इसी महीने में विदेशी बाजारों में 1,53,836 वाहन भेजे गए थे।
टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट
दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 2,18,597 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में बेची गई 1,23,657 इकाइयों की तुलना में 77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है, जबकि निर्यात पिछले महीने में साल-दर-साल 6 प्रतिशत गिरकर 1,30,451 इकाई रह गया। नवंबर 2023 के दौरान कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 3,49,048 इकाई दर्ज की गई, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है।
कॉमर्शियल व्हीकल सेल्स रिपोर्ट
बयान के अनुसार, नवंबर 2023 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 53,955 इकाई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।