Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Auto ने 100 देशों तक बढ़ाई अपनी पहुंच, कंपनी ने ब्राजील में सेट अप की नई फैसिलिटी

    Updated: Wed, 26 Jun 2024 04:00 PM (IST)

    बजाज ऑटो ने ब्राजील के पूर्वोत्तर भाग में स्थित मनौस में नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित की है। यह सुविधा 9600 वर्ग मीटर में फैली हुई है और इंजन वाहन असेंबली व टेस्टिंग फैसिलिटी से लैस है। ब्राजील में नई फैसिलिटी बजाज ऑटो के वैश्विक विस्तार में नवीनतम जोड़ है जो अब 100 देशों को छू रही है। कंपनी जल्द ही दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने जा रही है।

    Hero Image
    Bajaj Auto ने अपने कारोबार को 100 देशों तक बढ़ा दिया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto ने ब्राजील में एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू करने के साथ दक्षिण अमेरिकी बाजारों में अपना विस्तार किया है। कंपनी की ये नई फैसिलिटी डोमिनार मोटरसाइकिल मॉडल की सोर्सिंग, असेंबली और टेस्टिंग पर ध्यान केंद्रित करेगी। निर्माता इस सुविधा में अन्य मॉडलों को पेश करके अपने परिचालन का विस्तार करने की भी योजना बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj ने ब्राजील में शुरू की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी

    बजाज ऑटो ने ब्राजील के पूर्वोत्तर भाग में स्थित मनौस में नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित की है। यह सुविधा 9,600 वर्ग मीटर में फैली हुई है और इंजन, वाहन असेंबली व टेस्टिंग फैसिलिटी से लैस है। बजाज ऑटो का कहना है कि मनौस सुविधा में एक शिफ्ट में लगभग 20,000 यूनिट के निर्माण की वार्षिक क्षमता होगी। इस सुविधा को स्थापित करने का काम पिछले साल शुरू हुआ था। दोपहिया वाहन दिग्गज ने कहा कि यह एक साल के भीतर पूरी तरह से फंक्शनल हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Toll बूथ पर डबल टोल और मनमानी होगी खत्‍म, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने अधिकारियों को दी क्‍या सलाह, जानें डिटेल

    100 देशों में फैला कंपनी का कारोबार 

    ब्राजील में नई फैसिलिटी बजाज ऑटो के वैश्विक विस्तार में नवीनतम जोड़ है, जो अब 100 देशों को छू रही है, जहां यह अपनी मोटरसाइकिल और अन्य मॉडल बेचती है। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा-

    ब्राजील में अपने खुद के प्लांट की स्थापना के साथ, हमने मांग को पूरा करने के लिए अपनी स्थानीय क्षमता में एक बड़ा बदलाव हासिल किया है। 18 महीने पहले लॉन्च होने के बाद से हमारे डोमिनार ब्रांड को शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

    बजाज ऑटो ने यह भी कहा कि वह आने वाले दिनों में सुविधा का विस्तार करने की योजना बना रही है। इससे ऑटोमेकर को अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता को 50,000 इकाइयों तक बढ़ाने में मदद मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- Bundelkhand Expressway के चप्पे-चप्पे पर होगी कड़ी निगरानी! UPEIDA ने बनाया हजारों कैमरे लगाने का प्लान