दिसंबर 2022 में घटे BAJAJ के 22 फीसद ग्राहक, बिकीं 2,81,486 यूनिट्स गाड़ियां
दिसंबर महीने में बजाज की मोटरसाइकिलों की बिक्री में भी सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर 2022 में बजाज ने 247024 यूनिट्स बाइक्स की बिक्री की है। दिसंबर 2021 की तुलना में 23 प्रतिशत कम है। यानी की दिसंबर 2021 में बजाज की 318769 मोटरसाइकिलें बिकीं थी।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बजाज ऑटो ने दिसंबर 2022 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने पिछले महीने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। बजाज ने दिसंबर 2022 में 2,81,486 यूनिट्स गाड़ियों को बेचने में कामयाब रही। वहीं दिसंबर 2021 में बजाज ने कुल 3,62,470 गाड़ियों की बिक्री की थी।
दिसंबर में घटे दोपहिया खरीददार
दिसंबर महीने में बजाज की मोटरसाइकिलों की बिक्री में भी सालाना आधार पर गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर 2022 में बजाज ने 2,47,024 यूनिट्स बाइक्स की बिक्री की है, जो दिसंबर 2021 की तुलना में 23 प्रतिशत कम है। यानी की दिसंबर 2021 में बजाज की 3,18,769 मोटरसाइकिलें बिकीं थी।
बजाज ऑटो सेल्स रिपोर्ट दिसंबर 2022
घरेलू बाजार में दिसंबर 2021 में 1,27,593 इकाइयों की तुलना में दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 2 प्रतिशत घटकर 1,25,525 रह गई। वहीं दोपहिया वाहनों का निर्यात एक साल पहले के 1,91,176 इकाइयों के मुकाबले 36 प्रतिशत कम होकर 1,21,499 इकाई रहा। इसके अलावा कॉमर्सियल सेगमेंट में दिसंबर 2021 में 43,701 इकाइयों के मुकाबले कॉमर्सियल वाहन की बिक्री भी 21 प्रतिशत घटकर 34,462 इकाई रही।
हाल ही में लॉन्च हुई बजाज की ये धांसू बाइक
Bajaj Pulsar P150 को इंडियन मार्केट में अभी कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया है। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने 150cc रेंज में अपनी नई पल्सर बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह एक लाइटवेट बाइक है, जिसे लाइनअप में मौजूदा प्लसर 150 के ऊपर लाया जा रहा है। हल्की होने के साथ ही यह पल्सर लाइनअप में एक किफायती मॉडल भी है, जिसे दो वेरिएंट के साथ लाया गया है। कीमत की बात करें तो बजाज पल्सर पी150 1.17 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। अपने सेगमेंट में यह Honda Unicorn, Yamaha FZ Fi V3 और TVS Apache RTR 160 को टक्कर देती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।