Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Auto नहीं काटेगा कर्मचारियों की सैलरी

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 04 May 2020 05:41 PM (IST)

    कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच मुश्किल दौर से गुजर रही Bajaj Auto अब अपने कर्मचारियों की सैलरी नहीं काटेगी। (फोटो साभार Bajaj Auto)

    Bajaj Auto नहीं काटेगा कर्मचारियों की सैलरी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियां घाटे से गुजर रही हैं। ऐसे में देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक Bajaj Auto Limited ने अप्रैल, 2020 माह में कपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी काटने का प्रस्ताव वापस लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब Bajaj Auto ने बताया कि कंपनी लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों को पूरा वेतन देगी और उसमें कटौती नहीं की जाएगी। Bajaj Auto ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद कारोबार को पूरी तरह से रोक दिया, जिसके बाद कैश संरक्षण के लिए बोर्ड ने 10 फीसद सैलरी काटने पर सहमति जताई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बजाज ऑटो ने 15-30 अप्रैल, 2020 के पीरियड के लिए वॉलट्री वेज कट का फैसला किया है। बजाज ऑटो कर्मचारियों और अनुबंध कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखने की कोशिश करेगा।

    देशभर में कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए ऑटो कंपनियों ने अप्रैल 2020 के दौरान घरेलू बाजार में बिक्री नहीं की है। करीब 40 दिनों से अधिक समय से मैन्युफेक्चरिंग प्लांट को बंद रखा गया। 4 मई, 2020 से लॉकडाउन को धीरे-धीरे कम करने के साथ कंपनी अब धीरे-धीरे काम और प्रोडक्शन को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सेफ्टी नियमों को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा।