बाहुबली 2 में भल्लालदेव के शक्तिशाली रथ में लगा था इस पॉवरफुल बाइक का इंजन
बाहुबली 2 द कन्क्लूजन भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गयी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई पार करके एक ऐसा रिकॉर्ड बन ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। बाहुबली 2 द कन्क्लूजन भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गयी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई पार करके एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ना मुश्किल होगा। बाहुबली 2 फिल्म में VFX का भरपूर इस्तेमाल हुआ है। इस फिल्म में आपको भल्लालदेव का वो विशाल रथ तो याद ही होगा जिसे भल्लालदेव ने रण में इस्तेमाल किया किया था। तेजी से दुश्मनों को मारने वाले उस रथ की रफ्तार ने सभी को चौंका दिया था। लेकिन क्या आप जानते है आखिर उस रथ को पॉवर कैसे मिली?

दरअसल रॉयल एनफील्ड के इंजन को भल्लालदेव के उस रथ में इस्तेमाल किया गया था और हाल ही में एक इंटरव्यू में बाहुबली सीरीज के प्रॉडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल ने इस बात का खुलासा भी किया है। साबू ने कहा कि भल्लालदेव के रथ को रॉयल एनफील्ड के इंजन ने पॉवर दी थी। जिससे पॉवर और रफ्तार बराबर रहे। इतना ही नहीं इस रथ को खास तौर पर सिरिल और उनकी टीम ने डिजाइन किया था। इसके अलावा रथ में कार के स्टीयरिंग था साथ ही एक ड्राइवर को भी बिठाया गया था।

लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है की भल्लालदेव के उस रथ में रॉयल एनफील्ड की कौन सी बाइक का इंजन इस्तेमाल किया है। वैसे इस समय रॉयल एनफील्ड की बाइक्स में 350cc और 500cc के इंजन के साथ उपलब्ध हैं। लेकिन इतना तो तय है की रथ में 350cc और 500cc का ही इंजन होगा। वैसे उस रथ को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है की उसे बनाने में कितनी मेहनत लगी होगी, परदे पर भल्लालदेव का रथ बेहद खास नजर आया। अगर आप ने अभी तक बाहुबली 2 नहीं देखी तो जरूर देखें और साथ ही देखें भल्लालदेव के उस रथ को भी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।