Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto News Round-up: होंडा सिटी फेसलिफ्ट लॉन्चिंग डेट से लेकर डिलीवरी तक, जानें ऑटो सेक्टर में आज कैसी रही हलचल

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 08:00 PM (IST)

    आज का दिन ऑटो सेक्टर के लिए काफी खास रहा है। सरकार भारत को वैश्विक ऑटोमोबाइल विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है और आने वाले दिनों में भारत का घरेलू उद्योग करीब 15 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    ऑटो सेक्टर में आज कैसी रही हलचल जानिए

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महीने का अंत ऑटो सेक्टर के लिए बेहतरीन रहा। लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार अल्ट्रावॉयलेट ने फाइनली F77 इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। वहीं मार्च के शुरुआत में नई गाड़ियां लॉन्च होने के लिए तैयार हैं, जिसके बारे में इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत बनेगा मैन्यूफैक्चरिंग हब

    जल्द ही भारत ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरिंग हब के रूप में अपना परचम लहराते हुए नजर आ सकता है। जयपुर में टाटा मोटर की वाहन स्क्रैपिंग सुविधा का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि सरकार भारत को वैश्विक ऑटोमोबाइल विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रही है और आने वाले दिनों में भारत का घरेलू उद्योग करीब 15 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    होंडा सिटी फेसलिफ्ट लॉन्च तारीख

    होंडा सिटी फेसलिफ्ट डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। कंपनी 2023 Honda City की कीमतों की खुलासा 2 मार्च को करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 3 मार्च से इस गाड़ी को इच्छुक ग्राहक टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। आइये जानते हैं नई होंडा में क्या कुछ है खास। खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    F77 इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू

    बेंगलुरू बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ने फाइनली F77 इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसकी बुकिंग पिछले साल ही शुरू हो चुकी थी। इस हाइ परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को आखिरी बार ऑटो एक्सपो 2023 में देखा गया था। इस बाइक की रेंज इतनी जबरदस्त है कि आप ऐसा रेंज की इलेक्ट्रिक कार में ही देख सकते हैं। खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    Matter इलेक्ट्रिक बाइक 1 मार्च को होगी लॉन्च

    इलेक्टिक टू-व्हीलर बनाने वाली Matter ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को 21 नवंबर को इंडियन मार्केट में पेश किया था। अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमतों का खुलासा 1 मार्च को करने वाली है। खास बात यह है कि कंपनी ने अनविल के दौरान इस बाइक के नाम को छुपा कर रखा था। खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें