Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2025: Maruti Suzuki ने पेश की e Vitara, पवेलियन में दिखी ये 7 कॉन्सेप्ट कार

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    India Mobility Global Expo 2025 में maruti suzuki ने e Vitara को पेश किया। Auto Expo 2025 में maruti suzuki के पवेलियन में ई-विटारा के साथ ही कुछ कॉन्सेप्ट मॉडल देखने के लिए मिले। जिसमें से एक हाल ही में लॉन्च हुई Dzire का Urban Luxe Edition भी देखने के लिए मिला। आइए इनके बारे में विस्तार में जानते हैं।

    Hero Image
    Auto Expo 2025 में Maruti Suzuki e Vitara पेश हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी पैसेंजर वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी नई और शानदार कॉन्सेप्ट व्हीकल्स को पेश की। Auto Expo 2025 में मारुति सुजुकी पवेलियन में Swift ‘Champions’ Concept, INVICTO ‘Executive’ Concept, Brezza ‘Powerplay’ Concept, Jimny ‘Conqueror’ Concept, Grand Vitara ‘Adventure’ Concept, FRONX ‘Turbo’ Concept और The Dzire Urban Luxe देखने के लिए मिली। आइए जानते हैं कि यह इनमें क्या खास देखने के लिए मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Swift ‘Champions’ Concept

    Swift ‘Champions’ Concept

    स्विफ्ट ‘चैम्पियन्स’ कांसेप्ट को शानदार डिजाइन के साथ पेश किया गया। इसे बोल्ड रेड कलर की फिनिश में दिखाया गया, जो इसकी रेसिंग-प्रेरित डिकैल्स इसके स्टाइल को और भी ज्यादा बढ़ा देती है। इसे उन लोगों के लिए पेश किया गया है, जो स्पीड और एक्साइटमेंट की खोज में रहते हैं।

    2. INVICTO ‘Executive’ Concept

    INVICTO ‘Executive’ Concept

    इस कॉन्सेप्ट मॉडल में इसे काफी प्रीमियम इंटीरियर के साथ पेश किया गया। इसमें ऑल-बेज़ इंटीरियर्स और हेक्सागोनल पैटर्न वाली अपहोल्स्ट्री दी गई है, जो बेहद ही प्रीमियम लगती है। इस कॉन्सेप्ट को उन लोगों के लिए पेश किया गया है, जो एक प्रीमियम कार की तलाश में रहते हैं।

    3. Brezza ‘Powerplay’ Concept

    Brezza ‘Powerplay’ Concept

    मारुति सुजुकी की ब्रेजा के Powerplay’ कांसेप्ट को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया। इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है, वहीं यह काफी पावर भी देती है। इसे साइनिंग ऑरेंज कलर में दिखाया गया। इस कलर में यह पहले से ज्यादा प्रीमियम लग रही है।

    4. Jimny ‘Conqueror’ Concept

    Jimny ‘Conqueror’ Concept

    Auto Expo 2025 में Jimny के कॉन्सेप्ट मॉडल Conqueror को पेश किया गया। इसे दिया गया डिजाइन देखने में मौजूदा से मजबूत और एडवेंचर-रेडी बनाता है। इसे डेजर्ट मैट फिनिश दिया गया है, जिसे आप किसी भी तरह के रास्ते पर आसानी से चला सकते हैं।

    5. Grand Vitara ‘Adventure’ Concept

    Grand Vitara ‘Adventure’ Concept

    ऑटो एक्सपो 2025 में  ग्रैंड विटारा को एक शानदार एसयूवी के रूप में पेश किया गया। इसके एडवेंचर कंसेप्ट को कंपनी शोकेस किया, जो  कठिन रास्तों को भी आसानी से पार कर सकती है। इसे आर्मी ग्रीन कलर का डिजाइन इसे और भी मजबूत और दमदार की तरफ इशारा करता है।

    6. FRONX ‘Turbo’ Concept

    FRONX ‘Turbo’ Concept

    मारुति सुजुकी की FRONX के टर्बो कॉन्सेप्ट को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया। इसके Turbo कांसेप्ट को परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड के रूप में डिजाइन किया गया है। इसे सिल्वर फिनिश और डायनेमिक डिकैल्स दिया गया है, जो इसे एक स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं। इतना ही नहीं, यह इसके परफॉर्मेंस और स्टाइल और भी बढ़ा देते हैं।

    7. Dzire Urban Luxe Edition

    Dzire Urban Luxe Edition

    हाल में ही लॉन्च हुई नई Maruti Dzire के Luxe Edition को भी ऑटो एक्सपो में पेश किया गया। इसे उन लोगों के लिए लेकर आया गया है, जो प्रीमियम एक्सेसरीज़ की चाहत रखते हैं और जो सफर के लिए एक लग्जरी एक्सपीरिएंस चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- BYD ने Auto Expo 2025 में पेश की Sealion 7 Electric SUV, जानें कैसे हैं फीचर्स और कब होगी कीमतों की घोषणा