Move to Jagran APP

AUTO EXPO 2023 : ऑटो एक्सपो में रहा इन SUVs का जलवा, यहां देखें लिस्ट

AUTO EXPO 2023 ऑटो एक्स्पो 2023 के दौरान मारुति सुज़ुकी ने नई फ्रॉन्क्स को पेश किया है। इसकी बुकिंग चालू हो चूकी है। हुंडई ने ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन अपनी लग्जरी IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Wed, 18 Jan 2023 08:23 AM (IST)Updated: Wed, 18 Jan 2023 08:23 AM (IST)
AUTO EXPO 2023 : ऑटो एक्सपो में रहा इन SUVs का जलवा, यहां पढ़ें लिस्ट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में दिन पर दिन एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। ऑटो एक्सपो 2023 में कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी एसयूवी को पेश किया है। अगर आप ऑटो एक्सपो जा रहे हैं तो इन एसयूवी को देखना न भूले। चलिए आपको एक- एक करके इन एसयूवी के बारें खास बातें बताते हैं। 

loksabha election banner

Maruti Suzuki Jimmny

मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में ऑफ रोड जिम्नी 5-डोर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। भारत में इस कार का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों से है। इसकी लंबाई 3,985mm,चौड़ाई 1,645mm, ऊंचाई 1,720mm और व्हीलबेस 2,590mm है।  मारुति जिम्नी 5-डोर ऑल ब्लैक थीम वाले केबिन के साथ आती है। इसके डैशबोर्ड पर 9-इंच का टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ इसमें पैसेंजर साइड पर एक डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल और फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट भी मिलता है।

Maruti Suzuki Fronx

ऑटो एक्स्पो 2023 के दौरान मारुति सुज़ुकी ने नई फ्रॉन्क्स को पेश किया है। इसकी बुकिंग चालू हो चूकी है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 11 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। इसमें 40 से अधिक कनेक्ट कार फ़ीचर्स है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग्स (सिर्फ़ ज़ेटा और अल्फ़ा वेरीएंट में), ईबीडी के साथ एबीएस, हिल-होल्ड असिस्ट व रोलओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, ब्रेक असिस्ट और आइसोफ़िक्स के सुरक्षा फ़ीचर्स मौजूद है।

Hyundai IONIQ 5

हुंडई ने ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन अपनी लग्जरी IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था। इसकी टक्कर Kia EV6 नई मेड-इन-इंडिया कार से होगी। Hyundai IONIQ 5 की लंबाई 4635 मिमी, चौड़ाई 1890 मिमी, ऊंचाई 1625 मिमी (शार्क-फिन एंटीना के बिना) है और इसमें 3000 मिमी लंबा व्हीलबेस है।हुंडई आईओएनआईक्यू 5 एक फुली-लोडेड वेरिएंट में आती  है, जिसकी कीमत 44.95 लाख रुपये है।  

Tata Sierra EV

ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा ने अपनी एक शानदार कार पेश करके सबका ध्यान अपनी ओर खीच लिया, इसके डिजाइन को काफी दमदार लुक दिया गया है। जो इसे यूनिक बनाता है। टाटा सिएरा ईवी का प्रोडक्शन वर्जन अगले दो साल में तैयार हो सकता है।

Tata Curv concept EV

वाहन निर्माता कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली कॉन्सेप्ट कार कर्व को पेश किया है, जो दिखने में काफी स्टाइलिश और दमदार है। ये अपमार्केट मिड साइज कूपे एसयूवी है। कॉन्सेप्ट कार Gen2 EV आर्किटेक्चर पर आधारित है और एक बार चार्ज करने पर 450 किमी की जबरदस्त रेंज प्रदान करती है।

Tata Harrier EV

टाटा ने अपनी ईवी को काफी शानदार बनाया है। इंटीरियर की बात की जाए तो Harrier EV में दिया गया डैशबोर्ड पुराने मॉडल की तरह ही दिखती है। इसमें नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। EV में सेमी-डिजिटल बाइनेकल की जगह 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। 

ये भी पढ़ें-

Auto Expo 2023: टाटा ने दिखाया ऑटो एक्सपो में जलवा, पेश किए Curvv, Harrier EV, Punch CNG जैसे कई नए मॉडल्स

Auto Expo 2023: Tata ने पेश कीं डॉर्क एडिशन,अल्ट्रोस और पंच सीएनजी जैसी गाड़ियां, जानिए क्यों है इनकी चर्चा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.