Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2023: लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रही हैं ये नई SUVs और कारें, ऑटो एक्सपो में देंगी दस्तक

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 04:18 PM (IST)

    Auto Expo 2023 जनवरी में लॉन्च होने वाली है जिसमें कई नई गाड़ियों पेश होने वाली है। इसमें महिंद्रा थार 5-डोर मॉडल हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट जैसे कई मॉडल्स शामिल हैं। तो चलिए ऑटो एक्सपो में पेश होने वाले मॉडल्स के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Auto Expo 2023 में शामिल होने वाले हैं ये मॉडल्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Auto Expo 2023: गाड़ियों के सबसे बड़े शो के तौर पर पहचाने जाने वाला ऑटो एक्सपो जनवरी में शुरू होने वाला है। इस बार इसका 16th एडिशन होगा। इससे पहले फरवरी 2020 में इस 15वां एडिशन लाया गया था। जानकारी के मुताबिक, इसमें कई नई कंपनी भाग लेने वाली है। साथ ही कई नए मॉडल्स को इस शो में पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे SUVs और कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किए जाने की उम्मीद है।

    MARUTI JIMNY 5-DOOR

    इस लिस्ट में पहला नाम मारुति की 5-डोर वाली जिम्नी का आता है। ऑटो एक्सपो में इस बार 3-दरवाजों वाली जिम्नी की जगह 5-दरवाजे वाले मॉडल को पेश किया जा सकता है। इसमें 7 लोगों के बैठेने की जगह होगी। नई जिम्नी के पावरट्रेन में 1.5 लीटर वाला K15C मोटर दिया जा सकता है। यह इंजन 102hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में ज्यादातर 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा। अनुमान है कि इस कार को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

    HYUNDAI CRETA FACELIFT

    2022 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भी ऑटो एक्सपो में लाए जाने की बात कही जा रही है। क्रेटा फेसलिफ्ट को नए डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। वहीं, पावरट्रेन के लिए इसमें बेस मॉडल की तरह ही 1.5 लीटर वाला नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर वाला टर्बो डीजल इंजन और 1.4 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल मोटर विकल्प दिया जा सकता है।

    TOYOTA INNOVA HYCROSS

    पहले खबर थी कि टोयोटा के नए हाईक्रॉस MPV को इस साल नवंबर में पेश किया जाएगा, लेकिन अब खबर है कि इस MPV को ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग अगले साल जनवरी में की जा सकती है। इसमें टोयोटा क्रिस्टा की तरह दमदार इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 2.0-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है।

    MAHINDRA THAR 5-DOOR

    कहा जा रहा है कि महिंद्रा की 5-डोर थार को भी ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। इसमें ज्यादा सीटींग कपैसिटी के साथ ज्यादा व्हीलबेस को शामिल किया जा सकता है। साथ ही इसका डिजाइन 30 डॉट वाली थार की तरह ही होगा। पावरट्रेन के रूप में 5-डोर महिंद्रा थार को उसी 2.0- लीटर वाले टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर वाले टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 3-डोर Thar को पावर देता है।

    ये भी पढ़ें-

    2022 Hyundai Creta Facelift: नए लुक के साथ आ रहा हुंडई का क्रेटा फेसलिफ्ट, देखें डिटेल्स

    भारत में जल्द आने वाली हैं ये 5 डोर वाली गाड़ियां, Maruti Jimny का नाम भी शामिल