Move to Jagran APP

Auto Expo 2023: 11 जनवरी से शुरू हो रहा है ऑटो एक्सपो, जानिए टाइमिंग से लेकर टिकट तक का दाम

Auto Expo 2023 यह मेला 11 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित होगा जहां दो दिन यानी 11 और 12 तारीख मीडिया के लोगों के लिए बुक है। वहीं 13 से लेकर 18 तारीख तक आम जनता इस मेले का बेहतरीन एक्सपीरिएंस ले सकते हैं।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Mon, 09 Jan 2023 12:59 PM (IST)Updated: Mon, 09 Jan 2023 12:59 PM (IST)
Auto Expo 2023: 11 जनवरी से शुरू हो रहा है ऑटो एक्सपो, जानिए टाइमिंग से लेकर टिकट तक का दाम
Auto Expo 2023 : जानें ऑटो एक्सपो से जुड़ी सारी जानकारी

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो एक्सपो 2023 शुरू होने में महज कुछ ही दिन शेष हैं। 11 जनवरी से 18 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में विजिटर 13 से लेकर 18 तारीख तक उन गाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा जिसे मारुति, टोयोटा, टाटा, किआ, महिंद्रा जैसी तमाम कंपनियां शो-केस करने वाली हैं। आइये जानते हैं ऑटो एक्सपो कहां हो रहा है, कितने का टिकट है, और क्या कुछ दिखने को मिल सकता है, इसके बारे में।

loksabha election banner

कहां हो रहा ऑटो एक्सपो 2023

ऑटो एक्सपो 2023 - मोटर शो ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा। वहीं, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटो एक्सपो 2023 कंपोनेंट्स शो का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 11 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित होगा, जहां दो दिन यानी 11 और 12 तारीख मीडिया के लोगों के लिए बुक है। वहीं 13 से लेकर 18 तारीख तक अन्य लोग इस मेले का बेहतरीन एक्सपीरिएंस ले सकते हैं।

ऑटो एक्सपो 2023 समय

सप्ताह के दिनों में, ऑटो एक्सपो 2023 मोटर शो सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा, जबकि सप्ताहांत में यह सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। एक्सपो के आखिरी दिन 18 जनवरी को यह सिर्फ सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा।

कितने का लेना होगा टिकट?

ऑटो एक्सपो 2023 में जाने के लिए टिकट का रेट 13 जनवरी के लिए 750 रुपये, 14 और 15 जनवरी के लिए 475 रुपये और इसके बाद 350 रुपये प्रति टिकट रखा गया है। पांच साल तक के बच्चों के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा। टिकट खरीदने के लिए आप BookMyShow की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑटो एक्सपो 2023 के लिए ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं।

ये कंपनियां ले रही हैं भाग

इस अपकमिंग इवेंट में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, किआ इंडिया, एमजी मोटर इंडिया और रेनॉ इंडिया जैसे निर्माताओं की कई कारों का अनावरण और ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, इस इवेंट में कई इलेक्ट्रिक कारों को भी पेश किया जाना है। उम्मीद की जा सकती है कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता और बैटरी ब्रांड एक्सपो में अपनी नई व्हीकल पेश करेंगे।

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां भी होंगी शामिल

ऑटो एक्सपो 2023 में BYD India, Tork Motors, Okinawa Autotech, Hero Electric, Log9 Material, ELMoto, Matter Motorworks, CE Info Systems, Sibros Technologies India, Omjay Eeve, Autoline E-Mobility, Hop Electric, Devot Motors, MTA E-Mobility, Greaves, Omega Seiki Mobility, आदि ईवी मैन्यूफैक्चर्स भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें

मात्र 70 हजार के अंदर आती हैं ये दमदार बाइक्स, लुक और डिजाइन में भी शानदार

ये हैं देश की 5 किफायती एडवेंचर बाइक, ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर सच्चे हमसफर की तरह निभाती हैं साथ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.