ऑडी की इन गाड़ी को खरीदने का सपना हुआ और महंगा, अगले महीने से बढ़ जाएंगे दाम
Audi Price Hike कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ऑडी के सभी मॉडल्स की कीमतें अगले महीने 20 सितंबर से बढ़ जाएंगी क्योंकि कंपनी वाहन बनाने में लगने वाली लागत पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने हाल ही में अपनी नई कार ऑडी ए8 एल को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी ने ऑडी A4 की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑडी इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है। हालांकि, ये कीमतें अगले महीने से लागू होंगी।
इन गाड़ियों की बढ़ जाएंगी कीमतें
ऑडी इंडिया पेट्रोल मॉडल ए4, ए6, ए8 एल, क्यू5, क्यू7, क्यू8, एस5 स्पोर्टबैक, आरएस 5 स्पोर्टबैक और आरएस क्यू8 बेचती है। वहीं इलेक्ट्रिक मॉडल ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन भी इंडियन मार्केट में बिक्री पर हैं। इन सभी गाडियों की कीमते अगले महीने से बढ़ने वाली हैं।
इन वजहों से बढ़ रही कीमतें
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि ऑडी के सभी मॉडल्स की कीमतें अगले महीने 20 सितंबर से बढ़ जाएंगी, क्योंकि कंपनी वाहन बनाने में लगने वाली लागत पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है।
इससे पहले A4 के बढ़े थे दाम
लीक हुए दस्तावेज़ से पता चलता है कि ऑडी A4 के प्रीमियम वेरिएंट में 2.63 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि मॉडल के प्रीमियम प्लस वेरिएंट की कीमत 1.38 लाख रुपये बढ़ा दी जाएगी। टेक्नोलॉजी वेरिएंट की कीमतों में भी इजाफा किया जा रहा है और इसके लिए आपको 98,000 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे।
इस कार में शानदार इंटीरियर दिया गया है। इसके केबिन के वर्चुअल कॉकपिट में आपको 12.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल, थ्री-जोन ऑटोमैटिक एसी, ऑटोमैटिक हेडलैंप, पावर्ड फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग, हैंड्सफ्री पार्किंग, हैंड्सफ्री बूट रिलीज़, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।