Audi S5 Sportback Platinum Edition भारत में लॉन्च, सीमित ग्राहकों के लिए लगभग 82 लाख रुपये में होगी उपलब्ध
Audi India ने S5 Sportback Platinum Edition को घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। Audi S5 Sportback Platinum edition को कुल दो कलर ऑप्शन डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और मिथोस ब्लैक में पेश किया जाएगा। ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम संस्करण में लेजर लाइट तकनीक के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप हैं। इसमें एक ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज और ग्रिल व विंडो ट्रिम पर ब्लैक एक्सेंट मिलता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Audi India ने आज त्योहारी सीजन के लिए भारतीय बाजार में Audi S5 Sportback Platinum edition को लॉन्च करने की घोषणा की है। Q5 और Q8 limited edition के बाद ये स्पेशल एडिशन इस त्योहारी सीजन के लिए तीसरा विशेष संस्करण है।
S5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम संस्करण सीमित इकाइयों में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 81,57,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
Audi S5 Sportback Platinum edition का एक्सटीरियर
Audi S5 Sportback Platinum edition को कुल दो कलर ऑप्शन डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और मिथोस ब्लैक में पेश किया जाएगा। ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम संस्करण में लेजर लाइट तकनीक के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप हैं। इसमें एक ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज और ग्रिल व विंडो ट्रिम पर ब्लैक एक्सेंट मिलता है।
इसके एक्सटीरियर मिरर में साइड सिल्स के साथ एल्यूमीनियम-लुक वाली हाउसिंग मिलती है। इसमें 'S' अक्षर वाले रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ वायुगतिकीय रूप से डिजाइन किए गए अलॉय व्हील दिए गए हैं। सामने के दरवाजों में जमीन पर एस लोगो प्रक्षेपण के साथ एलईडी सिल्स भी हैं।
Audi S5 Sportback Platinum edition का इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो Audi S5 Sportback Platinum edition में मैग्मा रेड रंग में नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री मिलती है और इसमें मसाज फंक्शन के साथ स्पोर्ट सीट्स भी मिलती हैं। पैडल कैप और फुटरेस्ट को स्टेनलेस स्टील ट्रीटमेंट मिलता है और इनले मैट-ब्रश एल्यूमीनियम से बने होते हैं।
यह भी पढ़ें- 2023 Tata Safari और Harrier Facelift कल होंगी लॉन्च, जानिए संभावित कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स
फीचर्स की बात करें तो कार में 10.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कंट्रोल के साथ फ्री-टेक्स्ट सर्च फंक्शन, कस्टमाइजेबल व्यू मोड - स्पोर्ट, एस परफॉर्मेंस और डायनामिक मिलते हैं।
Audi S5 Sportback Platinum edition का इंजन
पावरट्रेन और गियरबॉक्स की बात करें तो S5 में 3.0-लीटर, TFSI V6 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 354 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क देता है। इंजन को 8-स्पीड टिप ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इसमें सेल्फ-लॉकिंग सेंटर डिफरेंशियल के साथ क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।