Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक घंटा चार्ज करिए और 75 किलोमीटर चलाइए स्कूटर

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2016 09:04 AM (IST)

    बेंगलुरू की एक कंपनी ने देश का पहला स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर S340 लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत आईआईटी मद्रास में की गई थी, जिसे 3 साल की रिसर्च के बाद तैयार किया गया है।

    नई दिल्लीबेंगलुरू की एक कंपनी ने देश का पहला स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर S340 लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत आईआईटी मद्रास में की गई थी, जिसे 3 साल की रिसर्च के बाद तैयार किया गया है। Li-ion बैटरी युक्त इस स्कूटर को एक घंटे से भी कम के समय में चार्ज किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूटर की खासियत
    स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजिटल टचस्क्रीन डैशबोर्ड लगाया गया है। यह टचस्क्रीन, एंड्रॉयड बेस्ड है, जिसे यूजर्स राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए अलग-अलग प्रोफाइल में अनुसार सेट कर सकते हैं। इन फीचर्स में मल्टीपल राइडिंग मोड्स और चोरी से सुरक्षा शामिल हैं।

    स्पीड
    स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाया जा सकता है। बैटरी फुल चार्ज होने पर यह 75 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। कंपनी का कहना है कि इसकी कीमत एक लाख रुपये से कम रखी जाएगी। इसे साल के अंत में बाजार में पेश किया जाएगा।

    संबंधित अन्य सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें